मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ में दलित की बेटी की बारात पर पथराव, आंसू गैस के गोले दागे, 5 गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2022, 12:04 PM IST

उज्जैन के बाद अब राजगढ़ में दलित लड़की की बारात को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है. यहां एक बेटी की बारात आने पर दबंगों ने पथराव किया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया.

Rajgarh Stone pelting on barat
राजगढ़ में दलित बेटी की बारात पर पथराव

राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दलित की बेटी की बारात आना दबंगों को रास नहीं आया तो उन्होंने पथराव कर दिया। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जीरापुर थाने के पिपलिया कलां गांव में शनिवार की रात को एक दलित परिवार की बेटी की बारात आई थी। दो दिन पहले भी इसी परिवार में लड़की की बारात आई थी। पुलिस के जवान पहले से ही तैनात थे। उसके बावजूद दूसरी बारात आने से पहले ही कुछ युवकों ने पत्थर चलाए। इस मौके पर पुलिस बल को बढ़ाया गया, उसके बाद भी पथराव किया गया। इस पर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

उज्जैन में दबंगों ने दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, डीजे और घोड़ी वाले को लौटाया, पैदल ही निकली बारात

राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि विवाद की वजह क्या है, मगर पथराव करने के मामले में 23 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें से पांच की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। (rajgarh police used tear gas on stone palters) (Dalit girl procession Rajgarh)

--आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details