मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नरसिंहगढ में कांग्रेस ने नही दिया हेलीकॉप्टर की हवाई सैर कराने वाले नेताजी को टिकट, विरोध में कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला दहन, मुकदमा दर्ज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Oct 22, 2023, 6:19 PM IST

Congress Worker Protest in Narsinghgarh: नरसिंहगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारी की घोषणा के बाद अब लगातार विरोध की खबर सामने आ रही है. यहां से कांग्रेस नेता रघु परमार को टिकट नहीं देने पर उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश भंडारी का पुतला दहन किया.

MP Election 2023
नरसिंहगढ़ से रघु परमार को बनाया उम्मीदवार

राजगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध

राजगढ़। जिले की नरसिंहगढ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक गिरीश भंडारी को प्रत्याशी बनाया है. वही कांग्रेस की और से अपनी दावेदारी पेश करने वाले नेता रघु परमार को कांग्रेस ने मौका नही दिया. इससे गुस्साए स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणो के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला दहन कर दिया गया इसके पश्चात पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में लगभग 50 लोगो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया हैं.

50 लोगों पर एफआईआर दर्ज: आपको बता दें, मध्यप्रदेश मे चुनाव की घोषणा के पश्चात से ही प्रदेश सहित राजगढ़ जिले में आचार संहिता प्रभावशाली है. इसमें किसी भी धरना प्रदर्शन या विरोध सहित अन्य नाराज़गी के कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए निर्वाचन अधिकारी की अनुमति जरूरी है. नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणो ने बगैर अनुमति के कांग्रेस द्वारा चयनित प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया. इसको लेकर लगभग 10 लोगो के विरुद्ध नरसिंहगढ थाना और 40 लोगो के विरुद्ध बोड़ा थाने में धारा 188 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

रघु परमार ने कराई हवाई सैर: कांग्रेस नेता रघु परमार ने उस समय काफी प्रसिद्धि हासिल की थी और चर्चा में भी रहे थे. जब उन्होंने पीपल्या रसोड़ा गांव में हेलीकॉप्टर बुलवाकर ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर की हवाई सैर करवाई थी. उनकी चर्चा राष्ट्रीय पटल पर हो रही थी. ऐसे में उन्होंने नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र में सभी सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमो में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. ऐसे में जब कांग्रेस ने क्षेत्र के उम्मीदवारों की फेहरिस्त मांगी तो रघु परमार का भी नाम प्रबल दावेदारों की सूची में शामिल था.

ये भी पढ़ें...

कांग्रेस ने जारी की 88 प्रत्याशियों की सूची: गुरुवार की देर रात जैसे ही कांग्रेस ने अपने 88 प्रत्याशियो की सूची जारी की उसमे नरसिंहगढ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक गिरीश भंडारी को प्रत्याशी बनाया गया. ऐसे में वे और उनके सहयोगी कार्यकर्ता व ग्रामीण नाराज़ हो गए और कांग्रेस द्वारा चयनित प्रत्याशी गिरीश भंडारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अलग अलग स्थानों पर गिरीश भंडारी का पुतला दहन कर दिया गया. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और पुलिस तक जा पहुंचे. इसमें पुलिस ने जिले में प्रभावशाली आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए लगभग 50 लोगो के विरुद्ध अलग अलग थानों में 188 IPC के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया है.

वही कांग्रेस नेता रघु परमार और उनके सहयोगी ग्रामीणों और समाजजनो का कहना है की. कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी पर पुनर्विचार करें ऐसा न होने की स्थिति में आने वाले समय में कांग्रेस यह सीट गंवा सकती है. वही यह भी कयास लगाए जा रहे है कि, कांग्रेस नेता रघु परमार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं.

Last Updated : Oct 22, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details