मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Rajgarh Cow Death हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 12 गायों की मौत, धरने पर बैठे ग्रामीण

By

Published : Sep 2, 2022, 8:50 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 10:25 PM IST

Rajgarh Cow Death

राजगढ़ से गायों की मौत का मामला सामने आया है. बारिश की वजह से सड़क पर बैठी 12 गायों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इस दुर्घटना के चलते सभी की मौत हो गई. गायों की मौत से नाराज लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाइवे जाम कर दिया है. Rajgarh Cow Death, Cow Deaths on Rajgarh Highway

राजगढ़। राजगढ़ जिले में गायों की हालत बेहद बदतर स्थिति में पहुंच चुकी है. नरसिंहगढ़ के जामुनिया गांव के पास नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने 12 गायों को रौंद डाला. वाहन की चपेट में आने से सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया है. गायों की मौत से नाराज लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. (Rajgarh Cow Death)

पहले हो चुकी है 50 गायों की मौत:कुछ दिन पहले एक गौशाला में पानी भरने की वजह से लगभग 50 गायों की मौत हो गई थी. गौशाला प्रबंधन की लापरवाही के चलते इन बेजुबानों की जान चली गई थी. प्रीतम गोशाला में भारी वर्षा के बीच कर्मचारी गौशाला में ताला लगाकर चले गए थे. ऐसे में गौशाला में बाढ़ का पानी भरने से कई गायों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं अब एक हफ्ते के अंदर ये दूसरा मामला सामने आया है, जहां 12 गायों की एक साथ मौत हो गई है. (Cow Deaths on Rajgarh Highway)

Cow Deaths on Highway: भोपाल जबलपुर हाईवे पर भारी वाहनों की चपेट में आने से मर रही हैं गायें, कंप्यूटर बाबा ने जारी किया वीडियो

आए दिन गायों की होती है मौत: एमपी में लगातार गायों की मौत हो रही है. गौवंश के लिए सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने कई गौशालाएं भी निर्मित की है. उसके बावजूद गायों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. बारिश के मौसम में गाय सड़क पर आकर बैठ जाती हैं. इस कारण वह अक्सर हादसों का शिकार होती रहती हैं. बीते दिनों ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर आलमपुर के नजदीक वाहन की चपेट में आने से कई गौवंशीय पशुओं की मौत का मामला भी सामने आया था. (12 Cow Body lying on Rajgarh)

Last Updated :Sep 2, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details