मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मासूम का क्या कसूर: झाड़ियों के बीच कांटों से उलझी मिली एक दिन की नवजात, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

By

Published : Oct 25, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 9:19 PM IST

राजगढ़ में नालाझिरी गांव में एक दिन की नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली. रोने की आवाज सुनकर लोगों ने बच्ची को देखा. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांटों में उलझी बच्ची को बहार निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

newborn found in bushes
झाड़ियों में मिली नवजात

राजगढ़।मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को नालाझिरी गांव में एक दिन की बच्ची झाड़ियों के बीच मिली. लोगों ने बताया कि बच्ची कांटों में उलझी हुई थी. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तो उनके रोंगटे खड़े हो गए. बच्ची के शरीर पर कांटे चुभे हुए थे. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शरीर से कांटे निकालकर उसको अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि अभी बच्ची की हालात ठीक है.

महिला कॉन्स्टेबल की आंख से निकले आंसू

सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि 11 बजे उनके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने कहा- कोई व्यक्ति नालाझिरी गांव में झाड़ियों के बीच बच्ची को फेंक गया है. बच्ची कांटों के बीच पड़ी हुई है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को झाड़ियों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज जारी है और बच्ची अभी सुरक्षित है. बच्ची कांटों से बूरी तरह उलझ गई थी.

System Killed Newborn : अस्पताल ने घर भेजा, कहा-अभी टाइम है, बस में हो गई डिलीवरी, नवजात की मौत

बच्ची किसकी है ये अभी पता नहीं

सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी से मिली जानकारी के अनुसार बच्‍ची को झाड़‍ियों में देख महिला एसआई ने तत्काल उसे एक कपड़े में उठा लिया. बच्ची को हाथ में लेने के बाद महिला एसआई की आंखों से आंसू निकलने लगे. उन्होंने बच्ची में चुभे कांटे निकालकर तत्काल एंबुलेंस की मदद से सुठालिया अस्‍पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने यहां बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया. उन्होंने बताया कि बच्ची ठीक है, उसे देखरेख में रखा गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Oct 25, 2021, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details