मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अष्टमी के मौके पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना

By

Published : Oct 7, 2019, 5:41 PM IST

राजगढ़ में अष्टमी के मौके पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर ने पूजा अर्चना की, इस दौरान उनके साथ तमाम महिलाएं भी मौजूद रहीं.

मां जालपा मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना

राजगढ़। नवरात्रि पर प्रसिद्ध मां जालपा देवी के मंदिर में कलेक्टर निधि निवेदिता और डॉक्टर अनुष्का शर्मा ने अष्टमी की पूजा करने पहुंची, जिले की प्रशासनिक महिला अधिकारियों ने अष्टमी के मौके पर मां जालपा की पूजा- अर्चना कर अभिषेक अनुष्ठान किया.

मां जालपा मंदिर में कलेक्टर ने की पूजा अर्चना

अधिकारियों ने विधिवत वैदिक पध्दति से भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय वस्त्र पहन कर मां जालपा की आराधना और पूजन किया, करीब आधा घण्टें तक महिला अधिकारियों ने जिले में उन्नति और शांति की कामना करते हुए माता जगदम्बा की आराधना की.

Intro:
राजगढ़ नवरात्रि के मौके पर राजगढ़ जिले का प्रसिद्ध मां जालपा मंदिर कलेक्टर की पूजा अर्जनBody:राजगढ़ खबर

राजगढ़ नवरात्रि के मौके पर राजगढ़ जिले का प्रसिद्ध मां जालपा मंदिर कलेक्टर निधि निवेदिता डाँ अनुष्का शर्मा पूजन की टोकरी लेकर मां जालपा के मंदिर पहुंची जिले की प्रशासनिक महिला अधिकारियों ने अष्टमी के मौके पर 8 महिला अधिकारी जालपा मंदिर पर मां जालपा की पूजा अर्चना की अभिषेक अनुष्ठान किया साथ ही पंडित ताराचंद शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माताजी पूजा अर्चना की गई साथी स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार भी किया गया जिले की सुख समृद्धि के लिए मां जालपा की पूजा अर्चना की

सुश्री निधि निवेदिता के नेतृत्व में जिले में पदस्थ सभी महिला जिला अधिकारियों ने विधिवत रूप से अपने कर्तव्यों के साथ वैदिक पध्दति से भारतीय संस्कृति के अनुरूप भारतीय वस्त्र परम्परा में साड़ियां पहन कर माता जालपा की आराधना व पूजन किया करीब आधा घण्टे तक शक्ति स्वरूपा इन महिला अधिकारियों ने जिले में उन्नति और शांति की कामना करते हुए आदि शक्ति जगदम्बा की आराधना करते हुए ।Conclusion: वस्त्र परम्परा में साड़ियां पहन कर माता जालपा की आराधना व पूजन किया करीब आधा घण्टे तक शक्ति स्वरूपा इन महिला अधिकारियों ने जिले में उन्नति और शांति की कामना करते हुए आदि शक्ति जगदम्बा की आराधना करते हुए ।

ABOUT THE AUTHOR

...view details