मध्य प्रदेश

madhya pradesh

नवरात्र में नहीं होंगे भक्तों को माता के दर्शन: कोरोना का लगा पहरा

By

Published : Apr 12, 2021, 10:38 PM IST

नवरात्री के मौके पर भक्तों के लिए मंदिरों के द्वार बंद हैं. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है.

temple will be closed on the occasion of navratri
नवरात्र में नहीं होंगे भक्तों को माता के दर्शन

रायसेन।नवरात्र के पावन पर्व पर मां कंकाली देवी मंदिर, मां हिंगलाज देवी मंदिर, मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर, मां छोलेवाली देवी मंदिर खण्डेरा, मां परवरिया देवी मंदिर और छींद धाम आम लोगों के दर्शन के लिए बंद रहेंगे. जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 13 अप्रैल से 21 अप्रैल मंदिर के द्वार को बंद किया गया है.

घर पह ही रहकर करें पूजा

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव मंदिर समितियों द्वारा सभी श्रद्धालुओं से देवी मां की आराधना और पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की है. कलेक्टर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है. उन्होंने सभी श्रृद्धालुओं से घर पर रहकर धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान देने की अपील की है.

पिछले साल भी फीका था नवरात्र

पिछले साल भी कोरोना के चलते नवरात्रि का पावन पर्व फीका ही रहा था. जिले में निरंतर बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details