मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Raisen Accident News: बेलगाम रफ्तार ने जिंदगी पर लगाया ब्रेक! अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत

By

Published : Oct 23, 2022, 6:49 AM IST

रायसेन जिले के सिलवानी में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. राजमार्ग 44 पर ग्राम चिचौली के पास अज्ञात वाहन से बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो बाइक सवारों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस और एसडीओपी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एक मृतक की पहचान हो गई है जबकि एक अन्य की पहचान की जा रही है. (Raisen Accident News) (Vehicle hit bike in Silwani) (Two bike riders died in Silwani Raisen)

Raisen Accident News
Raisen Accident News

रायसेन।सिलवानी क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है. बेलगाम डंपरों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से आय दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, इन हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला शनिवार शाम को राजमार्ग 44 गैरतगंज गाडरवारा पर सामने आया. सिलवानी से 5 किमी दूर ग्राम चिचौली में अज्ञात वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियो की घटना स्थल पर मौत हो गई.

वाहन के टायरों से कुचल गए दोनों के सिर: प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम 7 बजे के लगभग राजमार्ग 44 पर स्थित ग्राम चिचौली के पास दो बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में बाइक सवार अतर सिंह आदिवासी (उम्र 25 वर्ष) एवं एक अन्य व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी भीषण हुई है कि दोनों व्यक्तियों के सिर बुरी तरह वाहन के टायरों में कुचल गए. सूचना मिलने पर सिलवानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस दोनों व्यक्तियों के शवों को सिविल हॉस्पिटल सिलवानी लेकर आई.

Rewa Bus Accident: भीषण हादसे में मौत के मुंह से वापस आए लोगों की जानें दर्द भरी दास्तां, क्या हुआ था उस अंधेरी रात

अज्ञात वाहन की तलाश जारी: सूचना मिलने पर एसडीओपी राजेश तिवारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शवों को पीएम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. SI राम सुजान पाण्डेय ने बताया कि 1 मृतक की पहचान अतर सिंह पिता मोहन आदिवासी निवासी ककरुआ ग्राम के रूप में कई गई है, जबकि अन्य मृतक की पहचान की जा रही है. साथ ही हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश की जा रही है.
(Raisen Accident News) (Vehicle hit bike in Silwani) (Two bike riders died in Silwani Raisen)

ABOUT THE AUTHOR

...view details