मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना में मां ने कर दी बेटे की हत्या, अंधविश्वास के चलते उतारा मौत के घाट

By

Published : Oct 22, 2020, 12:32 PM IST

अंधविश्वास के चलते पन्ना में एक मां ने अपने 24 साल के बेटे की हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

पन्ना। आस्था के नाम पर किस प्रकार अंधविश्वास लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, इस बात का जीता जागता उदाहरण पन्ना में देखने को मिला, जहां एक मां ने अपने 24 वर्षीय बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, साथ ही आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पिछले 4 से 5 सालों से अक्सर महिला द्वारा बलि चढ़ाने की बात कही जाती थी. आज सुबह महिला को भाव आए और उसने घर में सो रहे अपने 24 वर्षीय बेटे की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी. पन्ना टीआई का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है, प्रथम दृष्टया महिला को देवी-भाव आने की बात सामने आई है. जिसके चलते मां ने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details