मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना जिले में नायब तहसील का बाबू 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2022, 5:41 PM IST

मध्यप्रदेश में लोकायुक्त की लगातार कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं. अब पन्ना जिले में नायब तहसील कार्यालय के बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा. इससे नायब तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया. (Clerk of Naib Tehsil arrested) (Lokayukt raid in Panna district)

Lokayukt raid in Panna district
बाबू 6 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पन्ना। पन्ना जिले के नायब तहसील कार्यालय के बाबू को 6000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बीपीएल कार्ड बनवाए जाने के लिए बाबू रिश्वत मांग रहा था. जैसी ही लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा तो नायब तहसील कार्यालय में सनसनी फैल गई.

रिश्वत में 8 हजार मांगे थे :शुक्रवार को दोपहर में पन्ना जिले के नायब तहसील कार्यालय कल्दा पवई में पदस्थ बाबू द्वारा हितग्राही से बीपीएल कार्ड बनवाने के मामले में 8000 हजार की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि बाबू अवधेश पांडे द्वारा सुनवारी निवासी राम अवतार रजक से बीपीएल कार्ड बनवाने के एवज में 8000 हजार रुपये की मांग की गई थी. फरियादी 2000 हजार पहले ही दे चुका था.

लोकायुक्त की टीम ने मारा छापा :इसके बाद बाकी के 6000 हजार की और मांग की गई थी. इसकी शिकायत फरियादी ने सागर लोकायुक्त से की. लोकायुक्त ने फरियादी से पूरी बात समझी. इसके बाद उसे समझाया कि कैसे हमारी टीम छापा मारेगी और आपको क्या करना है. इसके बाद सागर लोकायुक्त डीएसपी राजेश वानखेड़े की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया. (Clerk of Naib Tehsil arrested) (Lokayukt raid in Panna district)

ABOUT THE AUTHOR

...view details