मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पन्ना में मिला डेंगू का एक मरीज, मलेरिया के भी बढ़ने लगे मामले

By

Published : Sep 10, 2021, 10:55 PM IST

पन्ना में मिला डेंगू का एक मरीज, मलेरिया के भी बढ़ने लगे मामले

एमपी में कोरोना के बाद अब डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) कहर बरपा रहा है. पन्ना में इन दिनों कई लोग वायरल फीवर से परेशान है, जिले में लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

पन्ना। एमपी में कोरोना के बाद अब डेंगू (Dengue) और मलेरिया (Malaria) कहर बरपा रहा है. पन्ना में इन दिनों कई लोग वायरल फीवर से परेशान है, जिले में लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

पन्ना के सीएमएचओ आरएस पांडेय का कहना है कि "अभी जिले में डेंगू का केवल एक ही मरीज मिला है, वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या लगभग 30 है. ग्रामीण अंचलों और ऐसे गांवों जिनमे डेंगू, मलेरिया के मरीज ज्यादा निकल रहे हैं, वहां सतत निगरानी की जा रही है.सामुदायिक केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों में कर्मचारियों को समस्त दवाएं भी उपलब्ध करा दी गई है।"

MP में 15 सितंबर से खुलेंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटी, जानिए कैसी रहेगी व्यवस्था

सीएमएचओ ने बताया कि लोगों को भी मच्छरों से बचाव करने की सलाह दी है. लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से आसपास गंदा पानी न जमा होने दे. साथ ही लोग दिन में भी हाथों को ढंककर रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details