मध्य प्रदेश

madhya pradesh

6 फरार आरोपी गिरफ्तार, कोरोना जांच में मिले 4 पॉजिटिव

By

Published : Mar 17, 2021, 4:10 PM IST

पन्ना की हरदुआ चौकी में सड़क दुर्घटना के कुछ बदमाशों ने उत्पात मचाया था. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों की कोरोना जांच हुई जिसमें 4 आरोपी संक्रमित मिले हैं.

4 accused Corona positive, panna news
पुलिस चौकी में उपद्रव करने वाले 6 फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 कोरोना पॉजिटिव

पन्ना। जिले के सिमरिया थाना के अंतर्गत पुलिस चौकी हरदुआ में बीते दिनों सड़क दुर्घटना के बाद हरदुआ चौकी में कुछ लोगों ने उत्पात मचाया था. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने जब आरोपियों की कोरोना जांच कराई तो 6 में से 4 आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इन आरोपियों को जेल में ही क्वारंटाइन किया गया.

पुलिस चौकी में उपद्रव करने वाले 6 फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 कोरोना पॉजिटिव
  • 6 आरोपी गिरफ्तार, 4 कोरोना संक्रमित

गिरफ्तार आरोपी बसंत अहिरवार, लाड साहब , बिरजू , हीरालाल, भागीरथ और बली शामिल थे. एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने बताया कि आरोपी दिल्ली चले गए थे. हरदुआ पुलिस चौकी प्रभारी और टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया गया. 4 आरोपी कोरोना संक्रमित मिले. जिनको जेल में क्वारंटाइन कर दिया गया.

जिला मुख्यालय में दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा और पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर इन आरोपियों को पकड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details