मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दशहरे पर VD Sharma ने क्या लिया संकल्प, किसे हराने की दिलाई सौगंध

By

Published : Oct 15, 2021, 9:57 PM IST

दशहरे पर पृथ्वीपुर उपचुनाव (prithvipur by election)में बीजेपी ने प्रचार शुरु कर दिया है.बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने विजय संकल्प ध्वज यात्रा के साथ चुनावी शंखनाद किया.

vijay sankalp dhwaj yatra
VD Sharma ने क्या लिया संकल्प

निवाड़ी। पृथ्वीपुर विधानसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Bjp State Chief VD Sharma)ने दशहरे पर चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने विजयी संकल्प ध्वज यात्रा का शुभारंभ किया. जहां नगर भ्रमण कर भाजपा का ध्वज फहराया गया. और जीत का संकल्प लिया गया.

पृथ्वीपुर में बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा

वीडी शर्मा ने विजय संकल्प यात्रा (Vijay Sankalp Dhwaj Yatra)का शुभारंभ कर पृथ्वीपुर नगर में भ्रमण किया. इसके बाद चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा का ध्वज फहराया. सभा को संबोधित करते हुए विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि दशहरा के पर्व पर रावण को समाप्त करने के लिए अपने अंदर बैठे राम को जिंदा करना है. दशहरे के दिन लिया संकल्प कभी खाली नहीं जाता. इसलिए हमें आज हर बूथ जीतने का संकल्प लेना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की राजनीति करती है. इसलिए उसका अस्तित्व प्रदेश और देश में खत्म हो रहा है. कांग्रेसी विकास के मुद्दे पर भी झूठ बोलते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है.

दशहरे पर VD Sharma ने क्या लिया संकल्प

निक्कर वाले देश चला रहे हैं, तो तकलीफ क्यों, पहले 50 साल फिर 15 महीने किया बंटाधार!

कांग्रेस को हराने का लिया संकल्प

वीडी शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी आपराधीकरण को बढ़ावा देती है, दबाव की राजनीति करती है और जनता का शोषण करती आई है. बीजेपी प्रमुख ने कहा कि इन सबसे मुक्ति दिलाने के लिए पृथ्वीपुर में हमनें हर बूथ पर विजय संकल्प ध्वज फहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details