मध्य प्रदेश

madhya pradesh

17 साल की लड़की पर आया डकैत कल्ली गुर्जर का दिल, भगा ले जाने के ड़र से परिजन रातभर दे रहे पहरा

By

Published : Apr 30, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 11:04 PM IST

चंबल के बीहड़ों में 70 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की दहशत पूरे इलाके में फैलती जा रही है. इस गैंग के प्रमुख सदस्य डकैत कल्ली गुर्जर ने जिस परिवार पर उसकी नाबालिग लड़की की शादी उसके साथ करने का दबाव बनाया है, वह परिवार बेहद दहशत में जी रहा है. इस परिवार को पुलिस सुरक्षा की सख्त जरूरत है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. पूरे इलाके में इस गैंग की गोलियां और धमकियां गूंज रही हैं. (Dacoit Kalli Gurjar threat of marriage) (Girl's family in panic due to dacoit Kalli Gurjar) (Panic of dacoit Gudda Gurjar in whole area)

Panic of dacoit Gudda Gurjar in whole area
डकैत कल्ली गुर्जर के आतंक और शादी की धमकी

मुरैना। इस समय चंबल के बीहड़ों में 70 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग सक्रिय है. डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की पुलिस है दिन रात एक कर रही है, लेकिन अभी तक नाकामी हाथ लगी है. अब डकैत गुड्डा गैंग का ही सक्रिय सदस्य कल्ली गुर्जर का आतंक लगातार बढ़ रहा है. डकैत कल्ली गुर्जर अभी हाल में ही चर्चा में आया है. इसका कारण यह है कि डकैत कल्ली गुर्जर ने पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के एक स्याही टेक गांव में पहुंचकर एक परिवार की युवती से शादी करने का दबाव बनाया था. जब उसे शादी करने से मना कर दिया तो डकैत कल्ली गुर्जर ने उस परिवार की लाठी-डंडों से मारपीट कर ताबड़तोड़ फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया.

चंबल के बीहड़ों में डकैत

कल्ली गुर्जर की धमकी से गांव वाले घबराए :इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत में है. पुलिस लगातार यह दावे कर रही है की पुलिस की टीम डकैत कल्ली गुर्जर की तलाश में जुट गई है लेकिन हालात यह है कि जिस परिवार में कल्ली गुर्जर ने मारपीट की और धमकी देकर गया है, वह परिवार आज भी दहशत में हैं. परिवार के मुखिया गोपाल सिंह गुर्जर से बातचीत की तो उनका कहना है कि इस समय पूरा परिवार दहशत में है. इसके साथ ही डकैत कल्ली गुर्जर जिस बच्ची के साथ विवाह करना चाहता है, वह काफी परेशान है.

रातभर छत पर बंदूक लेकर करते हैं पहरेदारी:गोपाल सिंह का कहना है कि रातभर बंदूक लेकर हमें घर की पहरेदारी करनी पड़ रही है. रातभर घर का एक सदस्य छत पर बंदूक लेकर बैठा रहता है, तब जाकर पूरा परिवार चैन की नींद सोता है.उनको डर है डकैत कल्ली गुर्जर अपने सदस्यों के साथ कभी भी आ सकता है. इसके साथ ही गोपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि वो इस मामले में एसपी आशुतोष बागारी से भी मिल चुके है लेकिन कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला. गोपाल सिंह ने कहा है कि चाहे हमारा पूरा परिवार मर जाए, लेकिन हम अपनी बच्ची की शादी इस डकैत के साथ नहीं करेंगे.

डकैत कल्ली गुर्जर

ग्वालियर से दिल दहलाने वाला वीडियो: जमीनी विवाद में बाप-बेटे ने छत से की ताबड़तोड़ फायरिंग, फिर क्या हुआ देखिए...

गुड्डा गैंग का सक्रिय सदस्य कल्ली :बता दें कि डकैत कल्ली गुर्जर 70 हजार के इनामी कुख्यात गुड्डा गुर्जर की गैंग का सक्रिय सदस्य है और यह डकैत कल्ली गुर्जर गोपाल सिंह गुर्जर के यहां आता जाता रहता था. इसलिए उसकी नजर इस 17 वर्षीय युवती पर पड़ गई और इस कारण यह डकैत उस लड़की के साथ ब्याह रचाना चाहता है. वह कई बार घर जाकर धमकी दे चुका है. परिवार की मुखिया गोपाल सिंह गुर्जर का कहना है कि अगर पुलिस हमारी सुरक्षा नहीं करती है तो हमारे परिवार में से कोई एक सदस्य बंदूक लेकर बीहड़ में कूद जाएगा. वहीं इस मामले को लेकर मुरैना पुलिस अधीक्षक आशुतोष भागरी का कहना है डकैत कल्ली गुर्जर को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय है और उस इलाके में सर्चिंग जारी है।

गुड्‌डा गुर्जर के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मामले :गुड्‌डा गुर्जर के खिलाफ हत्या, लूट और अपहरण सहित तीन दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं. डकैत की तलाश न केवल मुरैना बल्कि राजस्थान के धौलपुर, भिंड, ग्वालियर और शिवपुरी पुलिस को भी है. धमकी मिलने के बाद लड़की के पिता मेहताब ने गुरुवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर एडिशनल एसपी राय सिंह नरवरिया से अपने भाई और बेटी को बचाने की गुहार लगाई है.

डकैत कल्ली गुर्जर के आतंक और शादी की धमकी

चरवाहों से टेरर टैक्स और एक चरवाहे से 50 हजार की फिरौती :शिवपुरी के सुभाषपुरा और सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में हथियारबंद कल्ली गुर्जर गिरोह द्वारा चरवाहों से टेरर टैक्स और एक चरवाहे से 50 हजार की फिरौती (Ransom) मांगी गई थी. इसके बाद शिवपुरी एसपी (Shivpuri SP) राजेश सिंह चंदेल ने आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस की कई टीमें जंगल में सर्चिंग (Searching)कर रही हैं. लेकिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर लोगों में डकैतों की दहशत देखी जा रही है. भैसे चराने गए चरवाहों को हथियारबंद कल्ली गुर्जर गिरोह ने अपने तीन साथियों के साथ बिलूखो के जंगल में घेर लिया था. बंदूक की नोक पर डकैत धमकाने लगे और चरवाहे से कहा कि 5-5 हजार रुपए लेकर जंगल आना नहीं तो जान से मार डालेंगे.

दो दशकों बाद डकैतों की आहट! किसान के अपहरण की कोशिश के बाद चम्बल में हड़कंप

पांच व्यापारियों से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए मांगे :गैंग के नाम से टेरर टैक्स का एक पत्र चीनोर क्षेत्र के व्यापारियों को डाक द्वारा मिला था. जिसमें पांच व्यापारियों से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए मांगे गए. इसके साथ ही पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई, इन पत्रों से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. चीनोर क्षेत्र के 5 व्यापारियों के पास डाकिया द्वारा एक लिफाफा दिया गया, जिसके ऊपरी भाग में नितेश राठौर और संदीप भार्गव के नाम से पोस्ट भेजी गई थी. जब इस पोस्ट को खोला गया तो इसमें एक धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें नितेश राठौर, संदीप भार्गव, बेदराम जाटव, नजीर खान सभी से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए देने की बात की हैं.

लड़की के चाचा का अपहरण कर बनाया दबाव :डकैत गुड्‌डा गुर्जर की उम्र 50 साल है, और वह 20 साल की लड़की से शादी करना चाहता है. वह जिले की खोगांव में रहने वाले मुंशी सिंह गुर्जर की बेटी है. डकैत ने बच्ची के पिता मेहताब सिंह से कहा कि वह उसकी शादी अपनी लड़की से करा दे, लेकिन इस पर मेहताब सिंह तैयार नहीं हुआ. जब मेहताब सिंह शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो डकैत गुड्‌डा गुर्जर ने उसके भाई पंजाब सिंह गुर्जर का 17 नवंबर को अपहरण कर लिया.

(Girl's family in panic due to dacoit Kalli Gurjar) (Dacoit Kalli Gurjar threat of marriage)

70 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर
Last Updated : Apr 30, 2022, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details