मुरैना। गुरूवार को खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर की एक दूध डेयरी पर छापेमारी की, जहां से अधिकारियों ने मौके से 500 लीटर मिश्रित व सपरेटा दूध के साथ मिलावटी सामान बरामद किया है. बता दें कि डेयरी संचालक मिलावटी घोल मिलाकर सपरेटा दूध को असली दूध के दामों में बाजार के सप्लाई करता था. बता दें कि डेयरी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नकली दूध के असली दाम:खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी डीके जैन ने बताया कि, "पिछले कुछ दिनों ने मुखविर के जरिये सूचनाएं मिल रही थी कि, हांसई रोड जौरी में बजरंग दूध डेयरी संचालित है, जहां डेयरी संचालक सिंथेटिक दूध तैयार कर बाजार में असली दूध के दामों में बेच रहा है. इसी सूचना पर आज टीम के साथ दबिश दी गई, कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालक सुरेश बघेल सिंथेटिक दूध बनाने के लिए मिलावटी घोल बनाते हुए मिला. यह घोल एक नीले रंग को टंकी में तैयार किया जा रहा था, पूछताछ करने पर डेयरी संचालक ने बताया कि, वह सपरेटा व मिश्रित दूध में मिलावटी घोल मिलाकर असली दूध के दामों में बाजार में सप्लाई करता है."