मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Gujjar Gang Active: चंबल घाटी में डकैतों की आमद से गांव के लोगों में डर, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार

By

Published : Sep 16, 2022, 2:16 PM IST

Morena Gujjar Gang Active
मुरैना में डकैतों से गांव के लोग भयभीत

चंबल घाटी में डकैतों की आमद से शहरिया गांव के आदिवासी भयभीत होकर गांव खाली करने के लिए मजबूर हैं, यहां इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर और केशव गुर्जर गिरोह ने गांव में बंदूक दिखाकर ग्रामीणों से 75 हजार का चंदा बसूला है. फिलहाल इस गिरोह से डरे गांव के लोग जिला कलेक्टर और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. (Morena Gujjar Gang Active) (Chambal Area Illegal donation) (morena villagers Demand protection)

मुरैना। चंबल की घाटी डकैतों की आमद से थर्राने लगी है. यहां कुछ समय से इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर और केशव गुर्जर गिरोह के मूवमेंट से दूर-दराज जंगल में बसने वाले शहरिया आदिवासी भयभीत हैं. एक लाख के ईनामी डकैत केशव गुर्जर ने हाल ही में पहाड़गढ़ जनपद के मरा गांव में पुरुषों को गन पॉइंट पर लेकर 75 हजार का अवैध चंदा वसूल किया है. साथ ही उनको धमकी दी है, कि गांव में रहने वाले परिवारों ने उनको चंदा नहीं दिया तो जान से मार दिए जाएंगे. डकैतों की इस धमकी के बाद कुछ आदिवासी परिवार अपने महिला और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गांव खाली कर शहर में बसने लगे है. इसकी शिकायत लेकर शहरिया आदिवासी महिला-पुरुष गुरुवार की शाम कलेक्टर-एसपी दफ्तर पहुंचे. एसपी ने उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए जंगल मे डकैत गिरोह की सर्चिंग करने की बात कही है.(Morena Gujjar Gang Active)

डकैतों की आमद से भयभीत गांव के लोग

एसपी से सुरक्षा की मांग: आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्यरत संस्था एकता परिषद के सदस्य उदयभान सिंह परिहार गुरुवार की शाम को करीब एक सैकड़ा से अधिक शहरिया आदिवासी महिला-पुरुषों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. ये सभी आदिवासी महिला पुरुष पहाड़गढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाली मानपुर पंचायत के मरा गांव के बताए गए है, यहां पर आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन को एक ज्ञापन देते हुए डकैतों से सुरक्षा की मांग की. इसके बाद सभी लोग एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसपी आशुतोष बागरी को एक शिकायती आवेदन दिया.(morena villagers Demand protection)

डकैतों की आमद से भयभीत गांव के लोग

डकैत गुड्डा गुर्जर की गैंग फिर एक्टिव, लोगों में दहशत, कांग्रेस का आरोप- डकैत के सिर पर सरकार का हाथ, पुलिस लाचार

जान से मारने की धमकी:लोगों ने बताया कि रात में 8 हथियारबंद नकाबपोश बदमाश उनके गांव में पहुंचे थे, बदमाशों ने अपने-आपको एक लाख के ईनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग का बताते हुए एक युवक को गन पॉइंट पर ले लिया. इसके बाद डकैतों ने पूरे गांव के लोगों से प्रति घर एक-एक हजार रुपये के हिसाब से चंदा देने का ऐलान किया, नहीं देने वाले के परिवार को जान से मारने की धमकी दी. डकैतों के भय से 75 परिवारों ने एक-एक हजार के हिसाब से 75 हजार रुपये एकत्रित कर डकैतों को दे दिए. जबरन चंदा बसूलने के बाद डकैत शेष बचे लोगों से जल्द वापस आकर चंदा लेने की बात कहकर चले गए. जाते-जाते वे धमकी भी दे गए कि, जो लोग चंदा नहीं देगा उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा.

बदमाशों को जल्द पकड़ने का आश्वासन: इस घटना के बाद गांव के लोग काफी डर गए. कुछ आदिवासी परिवार के लोग गांव से पलायन कर शहर की ओर चले गए. जिले के अधिकारियों से ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग की है, ग्रामीणों का कहना है कि, "अन्यथा गांव के शहरिया आदिवासी परिवार भी पलायन करने को मजबूर होंगे, इन बदमाशों से महिलाएं बड़ी मुश्किल से अपनी आबरू बचा पा रही है. शहरिया आदिवासी परिवारों की सुरक्षा के लिए गांव में पुलिस चौकी स्थापित की जाए." एसपी आशुतोष बागरी ने आदिवासियों की पीड़ा सुनने के बाद उनको सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया है, साथ ही जंगल मे सर्चिंग कर बदमाशों को जल्द पकड़ने की बात कही है. (Chambal Area Illegal donation)

ABOUT THE AUTHOR

...view details