मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई, 7 उपभोक्ताओं के खिलाफ FIR, 23 उपभोक्ता डिफाल्टर घोषित

शहर में बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजलीं विभाग की टीम ने पांच अलग-अलग स्थानों पर रेड कर बिजलीं चोरी का सामान जब्त कर पुलिस थाने में 7 लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने अधिकारियों की रिपोर्ट पर बिजलीं चोरों के खिलाफ मामला दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Morena Electricity department
बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई

By

Published : Feb 16, 2023, 12:05 PM IST

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई

मुरैना। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मुरैना में बिजली कंपनी की टीम ने चेकिंग के दौरान 5 लोगों द्वारा अमानक स्तर के बिजली तारों का लाइन के रूप में इस्तेमाल करते हुए अवैधानिक रूप से बिजली का उपयोग करने पर प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ ही थाना मुरैना में एफआईआर दर्ज कराई है. बिजली विभाग के महा प्रबंधक पीके शर्मा ने बताया कि शहर में बिजलीं चोर अमानक तारों का उपयोग कर धड़ल्ले से बिजलीं चोरी कर रहे थे. मुरैना जिले में 2 लाख 23 हजार उपभोकताओं पर 1138 करोड़ रुपया बकाया है.

बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई

अवैध विद्युत का उपयोग:दत्तपुरा जोन,गणेशपुरा जोन के निरीक्षण दल द्वारा मुरैना के स्टेशन रोड थाना, सिटी कोतवाली थाना और सिविल लाइन थाने में 7 लोग अवैध विद्युत का उपयोग करते हुए पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत प्रभारी अधिकारी बसंत नंदनवार सहायक यंत्री और प्रमोद सिंह कुशवाह कनिष्ठ यंत्री द्वारा मुरैना में 7 लोगों पर FIR की है. अंबाह तहसील के 23 उपभोक्ताओं को डिफाल्टर घोषित किया गया है. जिसमें राजस्व हानि का विद्युत देयक जारी किया गया है. साथ ही जिलाधीश जिला मुरैना के आदेश 9 फरवरी 2023 के अन्तर्गत दण्ड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 का उल्लंघन अमानक स्तर के विद्युत तार उपयोग जो प्रतिबंधित था, उपयोग किया गया, जिससे जनहानि हो सकने की संभावना है.

अम्बाह के 23 किसान डिफाल्टर घोषित

नामगांवबकाया राशि
हरीशंकर पुत्र वैधरामबरेह196639 रूपये
अनार सिंहबारे का पुरा114366 रूपये
मायारामबारे का पुरा159952 रूपये
श्रीमती शारदामहराकी144897 रूपये
श्रीमती उर्मिलाबारे का पुरा160019 रूपये
रघुराजबरेह157337 रूपये
वृन्दावनबरेह125359 रूपये
नत्थीलालबरेह219676 रूपये
श्रीमती सरोजबारे का पुरा260094 रूपये
नाथू सिंह बारे का पुरा 329172 रूपये
अमर सिंह बरेह 176063 रूपये
सुंदर सिंह बरेह 127706 रूपये
रमेश बरेह 161464 रूपये
विपिन विश्वनाथ हाथीपुरा 89682 रूपये
जयवीर बारे का पुरा 306361 रूपये
अमरसिंह बरेह 149075 रूपये
श्रीमती ममता हाथी का पुरा 169671 रूपये
श्रीमती शीलाबाई महराकी 149570 रूपये
ज्ञानसिंह बरेह 154639 रूपये
राकेश बारे का पुरा 158181रूपये
श्रीमती ब्रजेश कुमारी बरेह 178684 रूपये
जगदीश बरेह 276077 रूपये
श्रीमती रामबाई बारे का पुरा 460019 रूपये


इन लोगों पर हुई FIR

  1. जगदेव शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा बड़ोखर
  2. केशव राठौर पुत्र पूरन राठौर बड़ोखर
  3. गजेंद्र राठौर पुत्र रमेश राठौर बड़ोखर
  4. बलराम खटीक पुत्र लाखाराम खटीक संजय कॉलोनी
  5. रामकुमार पुत्र मुरारीलाल नरवरिया निवासी संजय कॉलोनी
  6. अजय पुत्र राकेश जौनवार निवासी गड़ौरापुरा
  7. विनोद पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी गड़ौरापुरा

खौफ या मेहरबानी! ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में 300 करोड़ का बिजली बिल बकाया, विभाग वसूलने की नहीं जुटा पा रहा हिम्मत

बैंक लेनेदेन पर लगेगी रोक:अधिकारियों ने बताया कि तहसील के 22 नं.कृषि खातों के खसरे के कॉलम नं. 12 में कंपनी शासन की बकाया राशि की प्रविष्टि तहसीलदार द्वारा खसरे में की गई. जिससे संबंधित जमीन को कय-विक्रय एवं कुर्क करने की कार्यवाही बिना बकाया राशि जमा कराये नहीं कर सकता है एवं ना ही नामान्तरण करा सकता है. आगामी दिनों में विद्युत विभाग द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के बैंक खाता सीज करने की कार्यवाही की जा रही है. जिससे बैंक के लेनेदेन पर रोक लगेगी. बताया गया कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अन्तर्गत 03 साल के कारावास सजा एवं राजस्व हानि दण्ड दोनों का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details