मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Morena Crime News: फैक्ट्री संचालक का रास्ता रोककर बदमाशों ने की टेरर टैक्स की मांग, 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2023, 4:39 PM IST

4 नामजद बदमाशों ने फैक्ट्री संचालक का रास्ता रोककर एक लाख रुपये के टेरर टैक्स की मांग की थी, जिस पर संचालक ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 1 आरोपी की तलाश की जा रही है.

Morena Crime News
फैक्ट्री संचालक का रास्ता रोककर बदमाशों ने की टेरर टैक्स मांग

मुरैना।शहर में आए दिन बदमाशों के द्वारा लूट और मारपीट की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी गुरुवार को फैक्ट्री संचालक का रास्ता रोककर 4 नामजद बदमाशों ने एक लाख रुपये टेरर टैक्स की डिमांड की थी. व्यापारी के विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी. इस पर व्यापारी ने थाने में शिकायत दी. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया और गिरफ्तार कर लॉकअप में बंद कर दिया है. वहीं, इस मामले में फरार एक बदमाश की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

टेरर टैक्स की डिमांडःजानकारी के अनुसार मुरैना शहर के महावीरपुरा निवासी श्यामसुंदर बंशल पेशे से व्यापारी हैं. उनकी ग्वालियर रोड पर स्थित लोहगढ़ गांव के पास महेश एडिवल ऑइल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक फैक्ट्री है. फैक्ट्री संचालक श्यामसुंदर बंशल अपने सहयोगी के साथ गुरुवार को दिन में कार में सवार होकर फैक्ट्री से घर जा रहे थे. जैसे वे लोहगढ़ तिराहे के पास से गुजर रहे थे, तभी एक कार में सवार 4 बदमाशों ने उनकी कार के सामने अपनी कार लगाकर रास्ता रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाते हुए उनसे एक लाख रुपये नकदी के अलावा हर महीने 50 हजार रुपये टेरर टैक्स देने की डिमांड की. व्यापारी ने इसका विरोध करते हुए टेरर टैक्स देने मना किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी.

पकड़े आरोपियों की पहचानःव्यापारी ने इसकी शिकायत नूरवाद थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की और तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक फरार बदमाश की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बदमाशों की पहचान लोहगढ़ गांव के दिनेश गुर्जर, गुड्डा उर्फ नरोत्तम गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर और निरंजन गुर्जर के रूप में की है.

ये भी पढ़ें...

3 बदमाशों की गिरफ्तारीःइस मामले में नूराबाद थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि बीते दिन 4 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें से 3 आरोपियों को पकड़ लिया है और फरार एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details