मध्य प्रदेश

madhya pradesh

DFO ने कवरेज के दौरान पत्रकार से की अभद्रता, ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

By

Published : Jun 21, 2020, 2:01 PM IST

मुरैना में अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए DFO की कार्रवाई की रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकार पर अचानक DFO भड़क गए और पत्रकार के साथ अभद्रता की. इसके अलावा पत्रकार का मोबाइल छीनकर उसमें रिकॉर्ड किए फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. जिसके बाद मुरैना में पत्रकारों ने चंबल IG से शिकायत की और DFO अमित बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Action demand
कार्रवाई की मांग

मुरैना।चंबल नदी से रेत के हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए DFO मुरैना ने कवरेज कर रहे पत्रकार से न केवल अभद्रता की बल्कि पत्रकार का मोबाइल छीन कर उसमें रिकॉर्ड किए फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए. इसके अलावा पुलिस में शिकायत कर आपराधिक मामला दर्ज कराने की धमकी दी, जिसकी शिकायत मुरैना में पत्रकारों ने चंबल IG से की और DFO अमित बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

कार्रवाई की मांग
जानकारी के मुताबिक मुरैना DFO अमित बंसल श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील क्षेत्र में सरंक्षित चंबल अभ्यारण्य क्षेत्र से हो रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गए थे. उनके साथ वन विभाग अधिकारी और पुलिस का बल भी था. इस दौरान विनायपुर के एक पत्रकार कार्रवाई की कवरेज करने पहुंचे थे. जहां रिकॉर्डिंग करते देख DFO तिलमिला गए और आनन-फानन में पत्रकार को अभद्र शब्द कहते हुए उनका मोबाइल जबरन छीन लिया. साथ ही रिकॉर्ड किए वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए.DFO अमित बंसल का गुस्सा इतने में भी ठंडा नहीं हुआ. उन्होंने पत्रकार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने की भी धमकी सार्वजनिक रूप से दी. जिसकी शिकायत पत्रकारों ने विजयपुर थाना पुलिस से की. लेकिन कोई कार्रवाई न होने से आहत पत्रकारों ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले ADGP चंबल जोन मनोज शर्मा को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार से की गई अभद्रता पर DFO अमित बंसल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details