मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Statue Controversy सम्राट यशोधर्मन के वंश पर छिड़ा विवाद, जाट समाज का विरोध,CM Sivraj ने किया था प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Dec 12, 2022, 9:54 PM IST

mandsaur yashodharman statue controversy

मंदसौर के पूर्व सम्राट राजा यशोधर्मन की पहचान को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. (Yashodharman Statue Controversy) जाट समाज के लोगों ने यशोधर्मन को ब्राह्मण वंशीय बताए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन से बयान वापस लेने की मांग की है. समाज के लोगों का कहना है कि प्रशासन ने प्रतिमा अनावरण की कार्रवाई के दौरान सम्राट यशोधर्मन को ब्राह्मण वंशीय युगपुरुष बताया है जबकि वे जाट समुदाय के थे. समाज के लोगों ने इस मामले में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

मंदसौर। शहर के पर्यटन स्थल तेलिया तालाब पर हाल ही में स्थापित हुई मंदसौर के पूर्व सम्राट राजा यशोधर्मन की प्रतिमा को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. (Yashodharman Statue Controversy) प्रतिमा की स्थापना के बाद जाट समाज में भारी आक्रोश है. समाज के लोगों ने दावा किया है कि प्रशासन ने प्रतिमा अनावरण की कार्रवाई के दौरान सम्राट यशोधर्मन को ब्राह्मण वंशीय युगपुरुष निरूपित किया है जबकि जाट समाज के लोगों ने इस मामले में राजा यशोधर्मन के जाट वंशी होने के सबूत प्रशासन को पेश किए थे. जाट समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से अपना बयान वापस लेने और प्रतिमा पर उनके जाट वंशीय होने की पट्टिका लगाए जाने की मांग की है.

मंदसौर के सम्राट यशोधर्मन की पहचान को लेकर छिड़ा विवाद

सीएम ने किया था अनावरण: 8 दिसंबर को गौरव दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने मंदसौर के पूर्व सम्राट राजा यशोधर्मन की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के हाथों करवाया था. मना जा रहा है कि इस दौरान हुई प्रशासनिक कार्रवाई और मीडिया बयानों में जिला प्रशासन ने राजा यशोधर्मन को ब्राह्मण समाज होने का उल्लेख किया था. इस खबर के बाद जाट समाज के लोगों ने दिल्ली के ऐतिहासिक संग्रहालय और पुरातत्वविदो से संपर्क कर राजा यशोधर्मन के जाट वंशी होने का दावा पेश किया है.

मंदसौर में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा पशुपतिनाथ कॉरिडोर

आंदोलन की चेतावनी: जाट समाज के विरोध के बाद जिला प्रशासन का रवैया अब थोड़ा नरम और मौन दिख रहा है. जाट समाज के लोगों ने कलेक्टर से अपना बयान वापस लेने की मांग की है. समाज के लोगों ने इस मामले में प्रशासन को 4 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने राजा यशोधर्मन को जाट वंशी होने की सार्वजनिक पुष्टि नहीं की तो, समाज के लोग इस मुद्दे को लेकर मंदसौर में बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details