मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mandsaur News: सड़क पर उतरी आक्रोशित जनता, समस्या सुनने रास्ते में ही पहुंच गए मंत्री

By

Published : Jan 17, 2023, 7:03 PM IST

Etv Bharat

मंदसौर के शामगढ़ में आक्रोषित लोग स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पैदल मार्च पर निकल पड़े. लोगों के आंदोलन की जानकारी मिलते ही मंत्री हरदीप सिंह डंग ने बीच रास्ते में ही लोगों से मिलकर उनकी मांगों को सुना और आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया.

मंदसौर के शामगढ़ में लोग पैदल मार्च पर निकले

मंदसौर। शामगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर स्थानीय लोगों का सरकार के प्रति आक्रोश फूट पड़ा. नगरवासी अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से मिलने के लिए शामगढ़ से सुवासरा तक पैदल ही निकल पड़े. अपनी मांगों के बैनर और झंडे लेकर नगरवासी सड़क सड़क जा रहे थे. इसी दौरान क्षेत्र में दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को लोगों के इस आंदोलन की भनक लगी तो. इसके बाद सड़क पर ही मंत्री ने ग्रामीणों से ज्ञापन लेकर मांगों को सुना, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अपना आंदोलन वापस लिया और शामगढ़ लौटे.

इलाज के लिए लंबा सफर: मंदसौर जिले की बड़ी तहसील शामगढ़ में पिछले कई सालों से लोगों को सिविल अस्पताल और डॉक्टरों की मौजूदगी की दरकार रही है. कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने भी उपचुनाव के दौरान चुनावी वादे में सबसे पहले इस मांग को पूरा किए जाने की बात कही थी. अभी तक नगर वासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए करीब 100 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ता है. लिहाजा लोग पैदल ही मंत्री से मिलने के लिए शहर से निकल पड़े. नगर वासियों का हुजूम पैदल शामगढ़ से सुवासरा सड़क पर जा रहा था तो बढ़िया खेड़ी में ही मंत्री हरदीप सिंह डंग लोगों के सामने पहुंच गए.

Bhopal Karni Sena: नरोत्तम की मिठाई से कम हुई करणी सेना की कड़वाहट, बोले- रूठे सुजन मनाइए जो रुठे सौ बार

बड़े आंदोलन की चेतावनी: मंत्री डंग ने बातचीत कर लोगों को आश्वासन दिया लेकिन लोगों ने इसके बाद भी अपनी मांग ना माने जाने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से लोग यहां सरकारी अस्पताल और उचित स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने यदि जल्दी उनकी मांगे नहीं मानी तो वे शामगढ़ में बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने शामगढ़ में सिविल अस्पताल की मंजूरी करवा दी है, और आधुनिक मशीनों और डॉक्टरों की पदस्थापना को लेकर वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details