मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Mandsaur News: SI ने किया सुसाइड, पुलिस महकमे में सनसनी का माहौल

By

Published : Dec 16, 2022, 9:27 PM IST

Mandsaur SI committed suicide

मंदसौर के भानपुरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अशोक शुक्ला ने अपने किराए के मकान में आत्महत्या कर ली. (Mandsaur SI committed suicide) घटना की सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर के परिजन भोपाल से भानपुरा के लिए रवाना हुए. उनके पहुंचने के बाद ही पुलिस अपनी कार्रवाई शुरू करेगी.

मंदसौर।भानपुरा थाने पर पदस्थ नवागत सब-इंस्पेक्टर अशोक शुक्ला ने आत्महत्या कर ली है. अशोक शुक्ला कुछ दिनों पहले बोलिया से ट्रांसफर होकर भानपुरा आए थे. इस खबर के बाद पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई. बताया गया कि,मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले अशोक शुक्ला रिटायर्ड आर्मी के ऑफिसर थे. मंदसौर जिले में वे पिपलिया मंडी और बोलिया में भी पदस्थ रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले ही वह स्थानांतरित होकर भानपुरा आए थे. वे यहां एक किराए के मकान में रह रहे थे.

परिजनों ने थाने पर लगाया फोन:दोपहर में शुक्ला के परिजनों ने उन्हें मोबाइल पर कॉल किया. कई बार कॉल करने के बाद भी जब कॉल रिसीव नहीं हुआ तो उन्हें शंका हुई और फिर परिजनों ने थाने फोन लगाकर तलाश करने को कहा. इसके बाद थाने से पुलिसकर्मी घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया. खिड़की से झांक कर देखने पर उनका शव दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. एएसपी तारणेकर के मुताबिक मृतक सब इंस्पेक्टर के परिजनों को सूचना देते ही वे भोपाल से भानपुरा के लिए रवाना हो गए हैं. उन्हें भानपुरा पहुंचने में करीब 10 घंटे का वक्त लगेगा इसके बाद ही पुलिस उनकी उपस्थिति में आगे की कार्रवाई करेगी.

Rewa Suicide Case मऊगंज तहसील में अधेड़ ने खुद को लगाई आग, लंबे समय से काट रहा था कार्यालय के चक्कर

मकान में की आत्महत्या:गरोठ एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि भानपुरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अशोक शुक्ला ने लौटखेड़ी तिराहे के निकट किराए के मकान में आत्महत्या की है. एएसपी महेंद्र तारणेकर के मुताबिक सब इंस्पेक्टर शुक्ला कि गुरुवार को करणी सेना के कार्यक्रम ड्यूटी लगाई गई थी. वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसके बाद रात 10 बजे तक थाने के अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे इसके बाद वे अपने रूम पर चले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details