मंदसौर।कोरोना संक्रमण के कारण इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार काफी फीका नजर आ रहा है, लेकिन मंदसौर के तमाम मंदिरों में जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. शाम के वक्त भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के पुजारियों ने गर्भ ग्रह में स्थित भगवान शिव की अष्ट मुखी प्रतिमा का कृष्ण रूपी मनमोहक श्रृंगार किया. मोर पंख और नीली पगड़ी वाले इस आकर्षक श्रृंगार दर्शन को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
कोरोना संक्रमण के कारण इस बार पूरे जिले में जन्मोत्सव के त्योहार पर निकाली जाने वाली झांकियां और अखाड़ों की धूम का माहौल नजर नहीं आया. जिले में हर साल बनाई जाने वाली झांकियों के कार्यक्रम के साथ नरसिंहपुरा अखाड़ा समिति ने भी भगवान की झांकियां नहीं निकाली है, लेकिन जिले के तमाम मंदिरों में भगवान के श्रृंगार और जन्मोत्सव के पर्व को लॉकडाउन के नियमों के अनुसार शांतिपूर्वक मनाया जा रहा है.