मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंदसौर जहरीली शराब कांड में फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित, 3 और FIR दर्ज

By

Published : Jul 29, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 8:01 PM IST

मंदसौर जहरीली शराब कांड

मंदसौर में जहरीली शराब से मौत के मामले में 3 नई FIR दर्ज कई गई है. इसके अलावा फरार चल रहे आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है.

मंदसौर। जहरीली शराब से मौत के मामले में जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. इस मामले में 3 और FIR दर्ज की गई है. साथ ही फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है. मंदसौर एसपी ने बताया कि जिले में अवैध शराब बनाने के अड्डों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

जहरीली शराब मामले में 3 नई FIR दर्ज की गई

मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि पिपल्यामंडी में हुई मौत के मामले में दो ढाबा संचालकों और एक आबकारी ठेका संचालक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मृतकों के परिजनों और बीमार हुए लोगों ने इन ढाबों और आबकारी ठेकों से शराब खरीदने की बात कही थी. जांच के बाद 3 मामले दर्ज किए गए हैं.

फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम

एसपी ने बताया कि 3 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए पिंटू के फरार चल रहे पिता महिपाल, चाचा गजेन्द्र और जितेन्द्र नाम के एक अन्य आरोपी पर इनाम घोषित किया गया था. एसपी ने बताया कि इनाम घोषित करने के बाद आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी जितेन्द्र का पुरानी आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया है.

मंदसौर शराब कांड की जांच के लिए SIT का गठन, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

अवैध शराब बेचन वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी

एसपी ने बताया कि रिमांड पर चल रहे आरोपियों से पूछताछ चल रही है. फिलहाल पूछताछ में कई खुलासे हुए है. एसपी ने बताया कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ जिले में प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है. इस मामले में 15 मामले बुधवार को और 30 मामले मंगलवार को दर्ज किए गए थे.

सरकार ने किया SIT का गठन

बता दें कि मंदसौर में हाल ही में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने SIT का गठन भी किया है. SIT की टीम ने मंदसौर पहुंचकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है. सरकार ने गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा को SIT का अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा ADG जीपी सिंह, आईजी रेल एमएस सिकरवार को सदस्य बनाया गया है.

Last Updated :Jul 29, 2021, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details