मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP के नक्सली क्षेत्र में पुलिस की भर्ती, मंडला में कुल 30 पदों पर प्रक्रिया जारी

By

Published : Feb 16, 2023, 11:07 PM IST

mp police recruitment 2023 in naxalite area
नक्सली क्षेत्र में एमपी पुलिस भर्ती 2023 ()

मध्यप्रदेश के नक्सली एरिया में महिला-पुरुष पुलिस की भर्ती की जा रही है. इसमें लोकल लोगों की भर्ती एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जा रही है.

नक्सली क्षेत्र में एमपी पुलिस भर्ती 2023

मंडला।ये जिला नक्सली एरिया कहलाता है. यहां नक्सलियों का वास है. आए दिन यहां पर नक्सली घटनाएं होते ही रहती है, जिसके चलते मंडला पुलिस विशेष सहयोगी दस्ता तैयार कर रही है. अब नक्सलियों से लड़ने और उनसे भिड़ने के लिए मंडला पुलिस महिला-पुरुष भर्ती करवा रही है, जो नक्सल क्षेत्रों में तैनात रहेंगे. ये सारे पुलिस की तैनाती बालाघाट, डिंडोरी, मंडला जैसे जगहों पर होगी. इसमें लोकल लोगों की भर्ती की जा रही है. नक्सल क्षेत्र में पदस्थ कर उनकी सहायता लेना है.

रोजगार का मिल रहा मौका:पुलिस विभाग द्वारा मंडला, बालाघाट, डिंडोरी जिले में सहयोगी पुलिस भर्ती करवा रही है. मंडला जिले में कुल 30 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. जिले के बिछिया और मवई इलाके में भर्ती प्रक्रिया जारी है. 15 और 16 फरवरी को शारीरिक परीक्षा की गई. करीब 42 फार्म भरे गए थे, जिसमें कुल 90 महिला-पुरुष को मेरिड सूची में लिया गया है, जिनका मेडिकल और फिटनेस टेस्ट लिया जा रहा है. चयनित अभ्यर्थियों को 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट बेस में लिया जाएगा, फिर उनके सफलतम कार्यों को देख उन्हें 5 साल बाद कॉन्स्टेबल का पद दे दिया जाएगा. इस भर्ती से अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

शहडोल में थाने से आरक्षक को उठा ले गई STF की टीम, जानिए क्या था मामला

ट्रक में लगी आग: मंडला जिले के तहसील निवास क्षेत्र से आग की खबर सामने आई है. घटना कोहनी गांव से लगे जंगल का बताया जा रहा है. यहां पर ट्रक लोहा लेकर रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा था. निवास बरेला मार्ग में सरपट भाग रहे ट्रक में आग लग गई. ट्रक के टायर में कुछ चिपकने से आग लग गई. साइड में लगे आईने में चालक ने टायर को जलते देखा, जिसके बाद तुरंत गाड़ी रोक दी और ट्रक से सहायक के साथ बाहर निकल गया. प्रत्यक्षदर्शी देवेन्द्र बरकडे ने बताया कि, घटना की जानकारी लगते ही नजदीकी गांव के कुछ लोग और पूर्व सरपंच पानी का टैंकर लेकर आग बुझाने के लिए पहुंच गए थे. घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details