मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुश्ताक मलिक बने मिसाल! मजदूर बस्ती में बनवा रहे शिव मंदिर, सांप्रदायिक सद्भाव को बताया समाज की ताकत

By

Published : Aug 28, 2021, 7:12 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 8:41 AM IST

construction of Shiva temple

समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने धार्मिक सहिष्णुता और सांप्रदायिक सद्भाव की अनोखी मिसाल पेश की है. सनावद नगर की मजदूर बस्ती गिट्टी खदान क्षेत्र के रहवासियों के आग्रह पर उन्होंने शिव मंदिर बनाने का संकल्प लिया है.

खरगोन। जिले के सनावद नगर की मजदूर बस्ती गिट्टी खदान क्षेत्र के रहवासियों के आग्रह पर क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने शिव मंदिर बनाने का संकल्प लिया है. मलिक ने धार्मिक सहिष्णुता का उदाहरण पेश करते हुए गुरुवार को बस्ती के चबूतरे के निकट शिव मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया. मलिक ने बताया कि श्रमिक परिवारों ने बस्ती में एक मंदिर बनाने का आग्रह किया था, ताकि विभिन्न पर्वों पर बस्ती के निवासी यहां सामूहिक पूजन-अर्चन कर सकें.

समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने शिव मंदिर निर्माण का किया भूमिपूजन

शिव मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी
समाजसेवी मुश्ताक मलिक ने रहवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए सर्वसम्मति से शिव मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई है. मलिक ने कहा कि तीन माह के भीतर मंदिर तैयार हो जाएगा और शिव प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम के साथ की जाएगी. बस्ती के निवासियों ने मलिक और उनके साथियों का अभिनंदन किया.

धार्मिक सहिष्णुता ही है समाज की ताकत
इस अवसर पर युवा समाजसेवी प्रवीण शर्मा ने मलिक और उनके साथियों की सराहना करते हुए कहा कि, धार्मिक सहिष्णुता और सांप्रदायिक सद्भाव ही हमारे समाज की ताकत है. समाजसेवी मुन्ना गुर्जर, डॉ. जयराम चौधरी, सुमित शिंदे, सुनील बिरला ने भी मलिक और उनके साथियों के मंदिर निर्माण के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

सरकारी कर्मचारियों को धमकी- कमलनाथ के बयान पर शिवराज का पलटवार, बोले पहले अपना घर संभाले कांग्रेस

गरीब मजदूरों के बीच मनाया जन्मदिन
इसके अलावा मलिक के अपना जन्मदिन भी बस्ती के बच्चों के बीच मनाया. इस अवसर पर उन्होंने पूरी बस्ती में केक और मिठाई का वितरण किया. बस्ती के निवासी सीताराम कथोतिया, हरिशंकर कथोतिया, सुनील बाथम और दशरथ ठाकुर ने मलिक और उनके साथियों का मंदिर निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया.

Last Updated :Aug 28, 2021, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details