मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोन में फ्री फायर गेम के चलते लड़की का अपहरण फिर बलात्कार, ग्वालियर में टीचर ने छात्रा के साथ किया रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 1:27 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 2:25 PM IST

MP Rape Case: एमपी में खरगोन और ग्वालियर से दो बलात्कार के मामले सामने आए हैं, फिलहाल पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.

MP Rape Case
खरगोन और ग्वालियर से दो बलात्कार के मामले

खरगोन और ग्वालियर से दो बलात्कार के मामले

खरगोन/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में 2 जगह से मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आए हैं. पहला केस खरगोन का है, जहां में नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की का किडनैप कर रेप किया. वहीं दूसरा मामला ग्वालियर का है, जहां कोचिंग टीचर ने छात्रा का बलात्कार किया. फिलहाल दोनों ही मामलों में शिकायतों के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

फ्री फायर गेम के चलते लड़की का अपहरण फिर बलात्कार:खरगोन के बिस्टान थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम दामखेड़ा को 10 दिसंबर को एक नाबालिग लड़की गायब हो गई थी. फिलहाल लापता लड़की अपने परिजनों के साथ 15 दिसंबर को थाने पहुंची, जहां उसने 19 वर्षीय परवेज के खिलाफ गलत काम और अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित लड़की ने बताया कि "मैं फ्री पायर गेम खेलती थी, इसी दौरान मेरी पहचान परवेज से हुई. 10 दिसंबर को परवेज मुझे अपनी औरत बनाने के उद्देश्य से अपने साथ ले गया, जहां उसने मेरे साथ 4 दिन तक गलत काम किया, बाद में मैं जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर घर भाग आई." फिलहाल पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मेडिकल करवाकर संबधित धाराओं अपहरण ओर पास्को एक्ट में कार्रवाई कर 19 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार लिया है.

ग्वालियर में टीचर ने किया छात्रा का रेप:ग्वालियर में दुष्कर्म का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल ट्यूशन पढ़ने के लिए आने वाली छात्रा के साथ उसके शिक्षक द्वारा ही बहला फुसलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बाद में आरोपी शिक्षक की रेलवे में नौकरी लग गई तो वह ग्वालियर से चला गया, इसके बाद में पीड़ित छात्रा ने परिजनों के साथ पुलिस के पास पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी और पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

MP Crime News:

टीचर की तलाश में जुटी पुलिस:19 वर्षीय युवती ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में अपने नाना के घर रह रही थी. युवती पास में ही अजय बघेल नामक युवक के पास ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी, इस बीच आरोपी शिक्षक द्वारा छात्रा को बहला फुसला कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. बाद में आरोपी शिक्षक छात्रा को शादी का झांसा देता रहा और जब शिक्षक की रेलवे में नौकरी लग गई तो वह ग्वालियर से चला गया और छात्रा से बात करना बंद कर दिया. ऐसे में दुष्कर्म का शिकार हुई छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी और छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 19, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details