मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Adulteration Free Campaign: खरगोन में मॉडर्न डेयरी पर छापा, सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड जब्त

By

Published : Aug 5, 2022, 1:37 PM IST

Khargone News Raid at Modern dairy
Khargone News Raid at Modern dairy

एमपी के खरगौन जिले में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत मॉडर्न डेयरी पर छापामार कार्रवाई की गई जिसे में 2,100 किलो सल्फ्यूरिक एवं 1,400 किलो नाइट्रिक एसिड बरामद हुआ है. इसके अलावा डेरी से घरेलू सिलेंडर तथा यूरिया भी जब्त किया गया.(MP Adulteration Free Campaign)(Raid at Modern dairy)

खरगौन।मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में एक दुग्ध उत्पादक डेयरी में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत दी गई दबिश में बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड और यूरिया भी बरामद किया गया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रशासन द्वारा जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी की दुग्ध उत्पादन इण्डस्ट्री मॉडर्न डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक एसिड जब्त किया गया, जो बिना लायसेंस के उपयोग किया जा रहा था.

Khargone MP : सावधान ! 5 सौ किलो नकली घी व 1700 लीटर खाद्य तेल जब्त, बड़े ब्रांड के रेपर बरामद

भारी मात्रा में सल्फ्यूरिक एवं नाइट्रिक जब्त :राजस्व, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और श्रम विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई इस कार्रवाई में 2,100 किलो सल्फ्यूरिक एवं 1,400 किलो नाइट्रिक एसिड बरामद हुआ. इनका उपयोग वॉशिंग में करना बताया गया, परंतु लायसेंस प्राप्त नहीं हुआ. इण्डस्ट्री से 650 किलो मिल्क पाउडर भी बरामद किया गया.

9 सेम्पल्स लिये गये:बताया गया है कि जांच दल द्वारा इंडस्ट्री से कुल नौ सेम्पल्स लिये गये, जिनमें चार मिल्क पाउडर, तीन घी और एक-एक दूध और बटर के थे. साथ ही घरेलू सिलेंडर तथा यूरिया भी जब्त किया गया. परिसर से 127 एसिड के खाली केन एवं 19 किलो अन्य संदेहास्पद सामग्री जब्त की गई. (Raid at Modern dairy) (MP adulteration free campaign) (Khargoan News) (Sulfuric and nitric acid found in dairy)

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details