मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महाराष्ट्र का बैल, मध्यप्रदेश की गाय, महेश्वर में हुई इस अनोखी शादी की हो रही चर्चा, 50 गांव के लोगों ने बाराती बन DJ पर किया डांस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 8:30 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 8:41 PM IST

Khargone Bull Cow Unique Wedding News: खरगोन जिले में अनोखी शादी का मामला सामने आया है. इस शादी में आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. ये शादी गाय और बैल की कराई गई. पूरे हिन्दू रीति रिवाजों से इस समारोह को संपन्न कराया गया. इसमें बैल महाराष्ट्र का है, और गाय मध्यप्रदेश के खरगोन की है. Shiv Vivah, Nandi Weds Nadini, Bull weds Cow

Bull Cow Wedding In Madhya Pradesh
खरगोन न्यूज

गाय और बैल की शादी

खरगोन।वैसे आपने कई शादियां देखीं होंगी, लेकिन कुछ नया करने की होड़ आजकल निकल पड़ी है. यहां एक हिंदू परिवार ने रीति रिवाज से अनोखा शादी की. इसकी चर्चा पूरे शहर भर में हो रही है. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी में आसपास के इलाके के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. जिसने भी इस शादी को देखा थोड़ी देर के लिए अपनी खुशी जाहिर किए बगैर नहीं रह सका.

दरअसल, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हिंदू- रीति रिवाजके मुताबिक एक अनोखा विवाह संपन्न कराया गया. इसमें दूल्हे के रूप में बैल और दुल्हन के रूप में गाय को तैयार किया गया. सिर्फ इतना ही नही बल्कि बैल महाराष्ट्र से बारात लेकर मध्यप्रदेश के खरगोन भी आया. बाराती के रूप में आमजन इस समारोह में अधिक संख्या में शामिल भी हुए.

इसमें महाराष्ट्र के जलगांव जिले के लगभग 50 से अधिक गांव लोगों ने शिरकत की और हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न भी कराया. इसमें बकायदा बैल को दूल्हे के रूप में सजाया गया और डीजे- बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए ग्रामीण बाराती बनकर महेश्वर में दुल्हन बनी गाय से बैल का विवाह कराने के लिए पहुंचे.

शादी का नाम रखा शिव विवाह:गांव के लोगों ने इसका नाम शिव विवाह रखा है. इसमें गौमाता दुल्हन के रूप में नंदिनी बनीं और बैल को दूल्हे के रूप में नंदी बनाया गया. बताया जा रहा है कि दूल्हा बने नंदी और दुल्हन बनी नंदिनी की उम्र 12 महीने के लगभग है. ग्रामीणों के अनुसार पुराने ऋषि महात्मा बैल और गाय का विवाह कराते थे. इसे शिव विवाह माना जाता है. उसी क्रम में अहिल्या माता की नगरी महेश्वर और नर्मदा नदी के किनारे हमने शिव विवाह संपन्न कराया है. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़ें...

Last Updated : Dec 8, 2023, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details