मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोन में शिवराज की घोषणा के बाद विवाद, मंच से ये किया था ऐलान

By

Published : Dec 17, 2022, 9:04 AM IST

controversy announcement of shivraj in khargone
खरगोन में शिवराज की घोषणा के बाद विवाद ()

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और भाजपा में तकरार जारी है. इस राजनीतिक जुबानी जंग में नई रॉर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा खरगोन में की गई घोषणा के बाद सामने आई है. शिवराज ने एक कार्यक्रम में मंच से यह घोषणा की थी कि वह खरगोन में मेडिकल कॉलेज बनाएंगे. इसी पर महेश्वर विधायक व कांग्रेस की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने उन्हें चेताया है कि अगर खरगोन में शिवराज जी नया मेडिकल कॉलेज बना रहे हैं तो अच्छी बात है. मगर उन्होंने महेश्वर मेडिकल कॉलेज को वहां शिफ्ट करने की कोशिश की तो वह क्षेत्रीय जनता से साथ मिलकर इसका विरोध करेंगी. (Controversy announcement of shivraj in khargone)

खरगोन में शिवराज की घोषणा के बाद विवाद

खरगोन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही मे 14दिसंबर को खरगोन पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज खरगोन में खोलने कि घोषणा की थी. उनकी इस घोषणा के बाद महेश्वर कि विधायक और पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने शिवराज सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं.(Controversy announcement of shivraj in khargone)

महेश्वर में बनना है 300 बेड का अस्पतालः प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को खरगोन जिला मुख्यालय पर थे. इस दौरान उन्होंने खरगोन में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा एक कार्यक्रम के मंच से की थी. जिसको लेकर मध्यप्रदेश कि पूर्व मंत्री और महेश्वर विधायक विजय लक्ष्मी साधो ने शिवराज के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ कि सरकार में मंत्री रहते मैंने मेडिकल कॉलेज महेश्वर में खोलने कि स्वीकृति ली थी. यह अस्पताल 300 बेड वाला बनना था. इसके हमने बड़ी मेहनत की थी और केंद्र एवं राज्य दोनों सरकारों को बमुश्किल तैयार किया था. (300 bed hospital to be built in Maheshwar)

मंदसौर में सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा पशुपतिनाथ कॉरिडोर

कांग्रेस की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने चेतायाःइस 300 बेड के हॉस्पिटल के निर्माण के लिए एक करोड़ 16 लाख कि लागत को भी विपरीत परिस्थितियों में केंद्र और राज्य सरकार से स्वीकृति कराया था. मगर पिछले दरवाजे से सत्ता में शिवराज सरकार आकर बैठ गई. उन्होंने अब घोषणा की है कि वह मेडिकल कॉलेज खरगोन में खोलने जा रहे हैं. वह अगर नया मेडिकल कॉलेज खोलते हैं तो कोई बात नहीं, बल्कि एक लिहाज से अच्छा ही होगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर महेश्वर में खुलने वाला मेडिकल कॉलेज खरगोन में खोलेंगे तो हम इसका विरोध करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने जनता से साथ देने की अपील भी की है. उन्होंने इसका एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. (Former congress minister vijayalakshmi sadho warned)

ABOUT THE AUTHOR

...view details