मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Brothers Day 2022: खरगोन की बेटी ने शाहरुख खान और अजय देवगन को भेजा 5-5 रुपये का मनी-ऑर्डर, कारण जानकर रह जाएंगे दंग

By

Published : May 24, 2022, 3:56 PM IST

Updated : May 24, 2022, 4:44 PM IST

फिल्म अभिनेता यूथ आईकन होते है, उनके द्वारा किए विज्ञापनों का यूथ पर सीधा असर पड़ता है. शाहरुख खान और अजय देवगन के पान मसाला का विज्ञापन करने से नाराज खरगोन की बेटी ने ब्रदर्स डे पर पांच-पांच रूपए का मनी ऑर्डर कर दोनों से पान मसाला देने या विज्ञापन बंद करने की अपील की है. (brothers day 2022) (Paan Masala Advertising)

brothers day special Madhya Pradesh News in Hindi
शाहरुख खान और अजय देवगन से खरगोन की बेटी ने की पान मसाला छोड़ने की अपील

खरगोन। खरगोन की धड़कन जैन ने फिल्म अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान को पांच-पांच रूपए का मनी ऑर्डर किया है, जिसको लेकर अपीलकर्ता धड़कन जैन का कहना है कि मैंने आज शाहरुख़ खान और अजय देवगन को 5 रुपये का मनी ऑर्डर किया है क्योंकि वह अभिनेताओं के हाथ से पान मसाला का एक पैकेट लेना चाहतीं है. उनका कहना है कि अजय और शाहरुख पान मसाला की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं और वह उनके पसंदीदा अभिनेता हैं, तो क्यों ना वे भी पान मसाले का सेवन शुरू कर दें. जिनका विज्ञापन अभिनेताओं द्वारा किया जा रहा है. (Paan Masala Advertising)

खरगोन की बेटी की शाहरुख और अजय देवगन से पान मसाला छोड़ने की अपील

विज्ञापन से आहत हैं धड़कन जैन:धड़कन कहती हैं कि, इस देश के युवा बड़ी संख्या में अभिनेताओं का अनुसरण कर रहे हैं और ऐसे में एक्टर्स को अपने विज्ञापन के माध्यम से पान मसाला खाने का प्रभाव छोड़ रहे हैं. बता दें कि खरगोन की धड़कन जैन अपने माता-पिता की अकेली संतान हैं, उनका कोई भाई-बहन नहीं है. धड़कन कहती हैं कि एक्टर्स के पान मसाला के विज्ञापन करने के निर्णय से वह बहुत निराश और दुखी हूं. (brothers day special)

ईशा गुप्ता ने शीशे के सामने ली इतनी बोल्ड सेल्फी, देखते ही फैंस के उड़ रहे होश

पहले भी कर चुकी हैं ट्वीट: धड़कन जैन पान मसाला के विज्ञापन को छोड़ने के संबंध में अजय और शाहरुख को पहले भी कई बार ट्वीट कर चुकी है, लेकिन उन्हें अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. अब आज 24 मई को ब्रदर्स डे (brothers day 2022) के मौके पर धड़कन ने कहा कि मेरा कोई भाई-बहन नहीं है, इसलिए मैंने अजय और शाहरुख को अपना बड़ा भाई माना है.

मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया पान मसाला का विज्ञापन बंद करें क्योंकि आप दोनों भारत के प्रतीक हैं और आज का युवा इसका अनुसरण कर रहा है. यह युवाओं पर बुरा प्रभाव डालता है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि पान मसाला उन्हें और उनके परिवार को कितना नुकसान पहुँचा सकता है.
-धड़कन जैन

Last Updated :May 24, 2022, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details