मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर संभागीय कमिश्नर का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, खामियां देख भड़के

By

Published : Jan 10, 2020, 1:41 PM IST

संभागीय आयुक्त रविंद्र कुमार मिश्रा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. अस्पताल में खामियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई, साथ ही अव्यवस्थाओं के सुधार के लिए कई निर्देश दिए.

Surprise inspection of Jabalpur divisional commissioner in district hospital in katni
जबलपुर संभागीय कमिश्नर का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण

कटनी। जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के वार्ड में खामी मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधार की हिदायत दी.

निरीक्षण के दौरान संभागीय कमिश्नर को अस्पताल में वार्डों के अंदर साफ-सफाई नहीं मिली, साथ ही मरीजों को सारी सुविधाओं के साथ भी इलाज में कमी पाई गई. जिसके चलते संभागीय कमिश्नर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को सख्त लहजे में आदेशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में आए मरीजों को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहीए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मरीजों के इलाज संबंधी जानकारी मरीज के पास पटल पर लगाएं. जिसमें इलाज और दवा संबंधित पूरी जानकारी दी गई हो. ताकि मरीज को भी अपने इलाज की पूरी जानकारी हो.

जबलपुर संभागीय कमिश्नर का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण

संभागीय कमिश्नर ने अस्पताल के आला अधिकारियों से चर्चा करते हुए अस्पताल में विकास के लिए शासन द्वारा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया है.

Intro:कटनी । जबलपुर संभाग के कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचने से कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप की स्थिति रही । दोपहर के समय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नए निर्देश विभाग प्रमुखों को दिए । कलेक्टर कार्यालय से संभागीय कमिश्नर शाम के समय अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचे और जिला चिकित्सालय के वॉर्ड के निरीक्षण किए ।


Body:वीओ - अकबर ने निरीक्षण के दौरान संभागी कमिश्नर ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखकर चिंता व्यक्त की । उनका कहना था कि जिस तरह जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं जिला के लिए आधुनिक मशीनें मरीजों को वादों में मिलने वाली सुविधाएं वार्डों के अंदर साफ-सफाई आदि की पुख्ता इंतजाम नहीं है । इस पर भी उन्होंने अस्पताल के आला अधिकारियों से चर्चा करते हुए साल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए निर्देशित किए उनके द्वारा अस्पताल में विकास के लिए शासन द्वारा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया गया ।


Conclusion:फाईनल - संभागीय कमिश्नर ने सीएमएचओ और सिविल सर्जन को सख्त लहजे में आदेशित करते हुए बोले की जिला चिकित्सालय में आए मरीजों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो पाए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों के इलाज संबंधी जानकारी मरीज के पास ही एक सूची पलटल होनी चाहिए जिसमें इलाज और दवा संबंधित पूरी जानकारी अंकित की गई हो ताकि इनका इलाज बेहतर हो सके ।

बाईट - कमिश्नर रविंद्र कुमार मिश्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details