मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शोले का गब्बर बनी पुलिस, कहा- 50-50 कोस दूर जब बच्चा रोता है तो...

By

Published : Nov 16, 2020, 8:33 AM IST

झाबुआ जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में केएल दांगी कल्याणपुर में ऐलान कर रहे हैं कि 'कल्याणपुर से 50-50 किलोमीटर की दूरी पर जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि सो जाओ वरना दांगी आ जाएगा'.

गब्बर सिंह
झाबुआ पुलिस

झाबुआ।झाबुआ मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल वायरल वीडियो में केएल दांगी कल्याणपुर में एलान कर रहे हैं कि 'कल्याणपुर से 50-50 किलोमीटर की दूरी पर जब बच्चा रोता है तो मां कहती है कि सो जाओ वरना दांगी आ जाएगा'.

गब्बर सिंह बनी झाबुआ पुलिस

निरीक्षक का ये वीडियो जहां जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले ASP आनंद सिंह वासले ने कहा है कि इस वायरल वीडियो को लेकर निरीक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है, और जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details