मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी को लेकर विरोध, युवक कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन, वॉटर कैनन से कार्यकर्ताओं को रोका गया

By

Published : Jun 19, 2021, 9:41 PM IST

जबलपुर में प्रस्तावित ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी को लेकर विरोध शुरू हो गया है. शनिवार को युवक कांग्रेस ने इसके खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया. स्थिति पर काबू पाने के लिए वॉटर केनन का भी उपयोग करना पड़ा था.

Youth Congress protest against Green Sports City in Jabalpur
ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी को लेकर विरोध

जबलपुर।शहर में प्रस्तावित ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी को लेकर विरोध तेज होने लगा है. शनिवार को युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन किया गया. युवक कांग्रेस का आरोप है कि ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी के कारण बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ों को काटा जाएगा, जिससे पर्यावरण का काफी नुकसान होगा. बता दें, शहर का 'लंग' कहा जाने वाला डुमना क्षेत्र हरियाली से भरपूर है, यहीं पर ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी प्रस्तावित है. डुमना नेचर पार्क के खंदारी जलाशय से लगे 25 एकड़ क्षेत्र में ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी बनाने की तैयारी है.

ग्रीन स्पोर्ट्स सिटी को लेकर विरोध

सांसद कार्यालय के घेराव की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा

जंगी प्रदर्शन के दौरान युवक कांग्रेस ने सांसद राकेश सिंह के कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की. लेकिन वह कार्यालय तक पहुंचते उससे पहले ही पुलिस प्रशासन ने वॉटर कैनन के साथ हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. इस दौरान युवक कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी की गई, हालांकि बाद में उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया गया.

कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

SHIVPURI : PM आवास योजना में सचिव पर 20 हजार मांगने का आरोप, पहाड़पुर पंचायत का मामला

बिना परमिशन के किया था प्रदर्शन

प्रदर्शन से पहले युवक कांग्रेस ने प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. वर्तमान में कोरोना के चलते सभी राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है. जिस वजह से युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया. कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया, क्योंकि सभी ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया था. वहीं इसपर एसडीएम का कहना है कि प्रदर्शनकारी ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बातें रख दी हैं, ऐसे में आगे वरिष्ठ अधिकारियों तक उनकी मांगों को पहुंचाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details