मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur की सिहोरा से Congress उम्मीदवार एकता ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं, जाति प्रमाण पत्र पर हाईकोर्ट का नोटिस जारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 2:36 PM IST

जबलपुर की सिहोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार एकता ठाकुर की जाति प्रमाण पत्र पर सवाल खड़े हुए हैं. दो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिका लगाकर एकता ठाकुर के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती दी है. इस मामले की सुनवाई मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जस्टिस विवेक अग्रवाल की कोर्ट में हुई. HC notice to Congress Candidate

Troubles for Congress candidate Ekta Thakur
Jabalpur की सिहोरा से Congress उम्मीदवार एकता ठाकुर की मुश्किलें बढ़ीं

जबलपुर।जबलपुर के सिहोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार एकता ठाकुर की मुश्किलें बढ़ रही हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र पर सवाल होने लगे हैं. इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. इसके बाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किए हैं. इसमें एडिशनल कलेक्टर ग्रामीण के साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारियों को नोटिस जारी हुए हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 6 सप्ताह बाद नियत की गई है. एकता ठाकुर को पहली बार टिकट मिला है. HC notice to Congress Candidate

पहली बार विधानसभा चुनाव में टिकट :एकता युवक कांग्रेस की सदस्य थी. तभी उन्हें जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ने का मौका मिला. जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद उन्हें पहली बार विधानसभा का टिकट मिला है. इस युवा नेत्री को कांग्रेस बड़ी अपेक्षाओं की नजर से देख रही है, लेकिन उनकी जाति को लेकर जो आरोप लगाया गया है. वह उनके चुनाव अभियान में अड़चन खड़ी करेगा. एकता ठाकुर जबलपुर की सिहोरा विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. भारतीय जनता पार्टी के संजय बरकड़े को टिकट दी गई है. HC notice to Congress Candidate

ये खबरें भी पढ़ें...

बीजेपी से नंदनी मरावी का टिकट कटा : यहां भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मौजूदा विधायक नंदनी मरावी का टिकट काटकर नए उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. वहीं, एकता भी पहली विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. जाति प्रमाण पत्र पर जो सवाल खड़े किए गए हैं. वह पुराने हैं और पहले यह मामला डिस्टिक कोर्ट में चल चुका है, जिसमें एकता को क्लीन चिट मिली थी. अब दोबारा इसे हाई कोर्ट में उठाया गया है. हालांकि जब तक इस मामले की अगली सुनवाई होगी. तब तक चुनाव संपन्न हो चुके होंगे. HC notice to Congress Candidate

ABOUT THE AUTHOR

...view details