मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Billionaire Candidate of MP : ये हैं मध्यप्रदेश के अरबपति प्रत्याशी, देखिए कौन कितनी संपत्ति का मालिक, कैसे हो रही इनकम और कहां किया निवेश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 2:22 PM IST

मध्यप्रदेश के महाकौशल इलाके की जनता भले ही गरीब हो लेकिन इस इलाके के नेता अरबपति हैं. महाकौशल के सबसे अमीर विधायक प्रत्याशी संजय पाठक हैं. इन्होंने 234 करोड] रुपए की संपत्ति का विवरण पेश किया है. दूसरे नंबर पर तेंदूखेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा है. तीसरे नंबर पर छिंदवाड़ा से कमलनाथ हैं. Billionaire Candidate of MP

Billionaire candidate of Madhya Pradesh
ये हैं मध्यप्रदेश के अरबपति प्रत्याशी

जबलपुर।मध्य प्रदेश के सबसे धनी प्रत्याशियों में भारतीय जनता पार्टी के विजय राघवगढ़ के प्रत्याशी संजय पाठक हैं. उनके पास 243 करोड़ की संपत्ति है. संजय पाठक ने जो एफिडेविट सार्वजनिक किया है, उसमें बहुत ज्यादा विवरण नहीं दिया है लेकिन उनकी पत्नी निधि पाठक भी अरबपति हैं. उनके पास 36 लाख रुपये नगद हैं, 44 करोड रुपए का निवेश इन्होंने किया हुआ है और लगभग 62 करोड रुपए की संपत्ति उनके पास है. इस तरह संजय पाठक की पत्नी निधि पाठक एक अरब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं.

संंजय पाठक लग्जरी कारों के शौकीन :संजय पाठक के पास 20 लाख रुपये नगद हैं. इन्होंने लगभग 77 करोड़ रुपये निवेश किया हुआ है और इनकी संपत्ति की कुल कीमत 60 करोड़ रुपए है. कुल मिलाकर संजय पाठक के पास 137 करोड़ रुपया हैं. उन्हें लगभग 11 करोड़ रुपये बैंकों का कर्ज चुकाना है. संजय पाठक के पास अपना एक हेलीकॉप्टर है. कई लग्जरी गाड़ियां हैं. यह मुख्य रूप से माइनिंग के कारोबार में हैं. उनकी आयरन और और मार्बल की खदानें हैं.

संजय शर्मा से धनी हैं उनकी पत्नी :नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने अपनी संपत्ति के बारे में लगभग एक अरब 97 करोड़ की संपत्ति का विवरण दिया है. संजय शर्मा से धनी उनकी पत्नी निशा शर्मा हैं. निशा शर्मा की कुल संपत्ति एक अरब 28 करोड़ है. शर्मा दंपति का लगभग 109 करोड़ रुपये अलग-अलग संस्थानों में निवेश है. लगभग 88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति इस दंपती के पास है. इसके साथ ही शर्मा परिवार पर लगभग 84 करोड रुपए का कर्ज भी इस विवरण में पेश किया गया है. संजय शर्मा के पास कई लग्जरी कार हैं. उनका विवरण इस संपत्ति से अलग है. विधायक संजय शर्मा शुगर मिल के साथ ही वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी जैसे कुछ बड़े व्यापारियों के साथ कृषि और आवासीय भूमि के मालिक हैं. संजय शर्मा ने अपने संपत्ति के विवरण में छोटी-छोटी जानकारियां भी दी है कि उनका कहां निवेश है और किसको उन्हें पैसा देना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अलका नाथ के पास एक किलो सोना :कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस की टिकट पर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उम्मीदवार कमलनाथ ने अपने संपत्ति के विवरण में बताया है कि उनके पास में 3 लाख 30 हजार नगद हैं. 7 करोड़ रुपया उन्होंने निवेश किया हुआ है और उनके पास लगभग 64 करोड रुपए की अचल संपत्ति है. उनकी पत्नी अलका नाथ के पास लगभग 30 लाख रुपये नगद हैं. अलका नाथ को सोने का बहुत शौक है. इसलिए उनके पास लगभग 1 किलो सोने के जेवर हैं. इसके अलावा डायमंड और दूसरी जानकारी भी उन्होंने अपने विवरण में दी है,. कुल मिलाकर अलकानाथ ने लगभग 45 करोड़ रुपया निवेश किया हुआ है. इसमें कुछ कंपनियों के शेयर भी उन्होंने खरीदे हैं. अलकानाथ के पास लगभग 16 करोड रुपए की अचल संपत्ति है. इस तरीके से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया है कि उनके पास लगभग 132 करोड़ रुपए की संपत्ति है कमलनाथ के एफिडेविट से यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह काम क्या करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details