मध्य प्रदेश

madhya pradesh

डिप्रेशन ने ले ली जान! जबलपुर की महिला ने की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jan 16, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 11:13 AM IST

जबलपुर के गोपाल सदन के समीप स्थित कुबेर रेसीडेंसी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन का शिकार था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया होगा. (Jabalpur Suicide Case)

Etv Bharat
Etv Bharat

जबलपुर की महिला ने की सुसाइड

जबलपुर।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाल सदन इलाके में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब एक महिला ने खुदकुशी कर ली. ये गोपाल सदन के कुबेर रेसीडेंसी का मामला है, जहां सुसाइड के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, क्षेत्रवासियों ने मौके पर पहुंचकर जब मृतका को देखा तो उसकी सांसे थम चुकी थी.

शरीर पर आईं कई गंभीर चोंटें:बताया जा रहा है कि सुसाइड से महिला के सिर, हाथ- पैर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसी के साथ सुसाइड से पहले आवाज सुनकर अपार्टमेंट के लोग घरों के बाहर निकल आए और इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव बरामद कर प्रकरण दर्ज की जांच शुरू की. (Jabalpur Suicide Case)

डिप्रेशन में थी मृतका:पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि 52 साल की महिला गीता गुप्ता डिप्रेशन की शिकार थी और वह अपनी बीमारी को लेकर पिछले लंबे समय से परेशान थी. संभवत इसी को लेकर उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया होगा. फिलहाल पुलिस ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही पूरे मामले को जांच में ले लिया है.

एमबीए स्टूडेंट ने लगाया मौत को गले, मोबाइल से खुलेगा आत्महत्या का राज

मामले में जांच जारी:घटना के संबंध में कोतवाली टीआई अनिल गुप्ता ने में बताया कि, "गोपाल सदन के समीप स्थित कुबेर रेसीडेंसी में हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला का रक्तरंजित शव बरामद कर जांच शुरू किया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतका गोपाल सदन के पास रहने वाले महेश गुप्ता की पत्नी गीता गुप्ता (उम्र 52) है. मृतका की पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए मेडिकल भेज घटना के कारणों का पता लगाने जांच शुरू की गई."

Last Updated : Jan 16, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details