मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur STF Raids : दुबई से लिंक के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर दबिश, 5 आरोपियों से लाखों रुपए नगद जब्त

By

Published : Nov 8, 2022, 5:58 PM IST

जबलपुर टू दुबई कनेक्शन जोड़कर ऑनलाइन हाईटेक सट्टा खिलाने वाले अंतरराष्टीय गिरोह को पकड़ने में जबलपुर एसटीएफ (Jabalpur STF raids) को सफलता मिली है. जबलपुर एसटीएफ ऑनलाइन आईडी के माध्यम सें सट्टा (online bets) खिलाने वाले 5 आरोपियों को जबलपुर के लालमाटी क्षेत्र सें गिरफ्तार किया है. आरोपी मास्टर की के जरिए ग्राहकों को क्लाइंट आईडी बनाकर बेचा करते थे. एसटीएफ को आरोपियों के कब्जे से लाखो रुपये नकद, 5 लैपटॉप एक दर्जन मोबाइल एवं कई लाखो रुपये का हिसाब किताब का ब्यौरा भी मिला है, जिसे जब्त किया गया है.

Jabalpur STF Raids
दुबई से लिंक के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर दबिश

जबलपुर।एसटीएफ डीएसपी ललित कश्यप ने बताया कि ऑनलाईन प्लैटफार्म laser247.com, cricketbuzz.com, tigerexchange.com के मास्टर आईडी के माध्यम से ग्राहकों को क्लाइंट आइडी बेचकर व उसमे बैलेंस डालकर सट्टा खिलवाया जा रहा था. कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना संजय खत्री एवं उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया है. संजय खत्री द्वारा दुबई से लिंक लेकर 150 से ज्यादा आईडी बनाकर ग्राहकों को बेचा करता था. आरोपी आईडी खरीदने वालो से अपने बैंक के खाते मे रुपए मंगवाते और फिर रुपये के बदले उतने ही प्वाईंट्स का बैलेंस ग्राहक की आईडी मे डाल दिया करते थे.

दुबई से लिंक के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर दबिश

प्वाइंट्स के बदले खाते में राशि :ग्राहक आईडी में उपलब्ध विभिन्न खेलों मे हार- जीत का दाव लगाकर प्वाइंट्स अर्जित करते हैं. फिर ग्राहक इन जीते हुये प्वाइंट्स के बदले आरोपियों से अपने खाते मे पैसे डलवा लेते हैं व उतने ही प्वाइंट्स उनकी आईडी से कट जाते हैं. इस प्रकार आरोपियों द्वारा आनलाइन आईडी के माध्यम से सट्टा खिलवाया जा रहा था. वहीं आरोपी के कब्जे से एसटीएफ व्हाट्सएप चैट एवं स्टेटमेंट का लेखा-जोखा मिला है. जिसमें लाखों रुपए का लेनदेन दर्शाया गया है. एसटीएफ ने बताया कि मास्टर का भी एक सुपर मास्टर होता है, जो दुबई में बैठा हुआ है, जिसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

दुबई से लिंक के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर दबिश

भारत-बांग्लादेश के मैच पर खिलाया जा रहा था ऑनलाइन सट्टा, 3 लाख नकदी सहित माल जब्त

सट्टे में संजय खत्री पर पहले भी कार्रवाई :संजय खत्री को इससे पहले भी पुलिस सट्टा खिलवाते हुए पकड़ चुकी है. इस अपराध में संजय खत्री के साथ रहने वाला एक लड़का भी पुलिस गिरफ्त में आया है, जो कि मास्‍टर आईडी मे बैलेंस डालने-निकालने का काम किया करता था. इसके अलावा तीन अन्य और आरोपियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जोकि ग्राहकों से फोन पर बात करके खातो में पैसे डालने एवं निकालने का काम किया करते थे. इतना ही नहीं, पकड़े गए आरोपी संजय खत्री ने एसटीएफ को बताया कि वो प्रतिदिन इस ऑनलाइन बिटक्वाइन से 20 स 25 हज़ार तक कमा लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details