मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Road Accident: तेज रफ्तार 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत, हादसे में 2 लोग घायल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 12:07 PM IST

जबलपुर के घमापुर इलाके में अच्छे मियां के बाड़े के सामने दो मोटरसाइकिलों के बीच खतरनाक भिड़ंत हो गई. इसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक का नाम अखिलेश सिंह है और वह पनागर का रहने वाला था. बाइक सवार बगैर हेलमेट के थे. इस हादसे में 2 और लोग घायल हुए हैं.

Jabalpur Road Accident
तेज रफ्तार 2 बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत

जबलपुर। घमापुर की जिस गली में यह एक्सीडेंट हुआ है, वह बेहद संकरी है लेकिन इसके बाद भी जिन दो मोटरसाइकिलों का आपस में एक्सीडेंट हुआ, वे बहुत तेजी से चल रही थीं. टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट होते ही एक मोटरसाइकिल सवार मौके पर ही मृत हो गया. दोनों मोटरसाइकिल सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था. यदि उनके सिर पर हेलमेट होता तो भी बचने की कुछ संभावना होती. घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस बुलाई गई और घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती :घमापुर क्षेत्र के सीएसपी विवेक गौतम का कहना है कि इस घटना में दो लोग और घायल हुए हैं, उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करती है. वाहन चालकों के चालान किए जाते हैं. लोगों को इस बात की हिदायत दी जाती है कि बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल ना चलाएं लेकिन लोग पुलिस की बात को गंभीरता से नहीं लेते. बता दें कि कॉलोनी के भीतर की गलियों में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक बड़ी समस्या है. शहर के कुछ इलाकों में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की स्पीड कम करने के लिए ब्रेकर लगाए गए हैं लेकिन इसके बाद भी मोटरसाइकिलों की रफ्तार काम नहीं हो रही है और रोज ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

बेलगाम स्पीड हादसे के लिए जिम्मेदार :एक्सीडेंट की ज्यादातर घटनाओं में तेज रफ्तार मौत की बड़ी वजह बनती है. मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में अक्सर लोग घायल होते हैं लेकिन यदि स्पीड ज्यादा हो तो मौत होती है. बीते दिनों जबलपुर में एक तेज रफ्तार कर सड़क पर बैठे जानवर से टकराई और इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में भी चार लोगों की मौत हो गई थी. इसका सीसीटीवी सामने आया तो पता लगा कि यह कर भी बहुत तेज स्पीड में थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details