मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP High Court News रिमांड के दौरान सिर्फ अंडरवियर में रखा पुलिस थाने में, हाई कोर्ट ने मांगे फुटेज

By

Published : Sep 20, 2022, 7:43 PM IST

During remand inhumanity

पुलिस रिमांड में दो दिन तक थाने के अंदर अंडरवियर में रखने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में आवेदन पेश किया गया. आवेदन की सुनवाई करते हुए जेएफएफसी विश्वेष्री मिश्रा ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज 24 घंटे में पेश करने के आदेश जारी किये हैं. आवेदन पर मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान विवेचना अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण एक दिन का समय प्रदान करने का आग्रह किया गया. न्यायालय ने पुलिस को एक दिन का समय प्रदान करते हुए बुधवार को सुनवाई निर्धारित की है. During remand inhumanity, Man in underwear police station, High Court asked footage

जबलपुर। पुलिस रिमांड में दो दिन तक थाने के अंदर अंडरवियर में रखने के मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले के अनुसार चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार सूरज चौबे का कोतवाली पुलिस जबलपुर को दो दिन का रिमांड मिला था. अभियुक्त ने न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 14 सितम्बर की रात से लेकर 16 सितम्बर की सुबह तक उसे थाने में अंडरवियर में रखा गया. इस संबंध में अभियुक्त के पिता ने न्यायालय में शपथ पत्र भी प्रस्तुत किया.

कोर्ट ने इसे अमानवीय बताया :न्यायालय ने इसे अमानवीय व्यवहार मानते हुए 14 सितंबर की शाम 6 बजे से 16 सितंबर की दोपहर 2 बजे तक के वीडियो फुटेज 24 घंटे के अंदर न्यायालय में पेश करने के आदेश जारी किए. न्यायालय ने कहा है कि वीडियो फुटेज उपलब्ध नहीं हैं. सीसीटीवी खराब है या अन्य कोई समरूप कारण स्वीकार नहीं किया जायेगा. न्यायालय ने विवेचना अधिकारी को थाना प्रभारी के माध्यम से सफाई पेश करने तथा दोनों की व्यक्तिगत उपस्थिति के आदेश जारी किये.

MP OBC Reservation Case: SC में लंबित याचिकाओं की स्टेटस रिपोर्ट पेश, 13 अक्टूबर को अगली सुनवाई

कल फिर होगी सुनवाई :मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान थाना प्रभारी की तरफ से पेश किये गये आवेदन में बताया गया कि विवेचना अधिकारी छुट्टी पर हैं. थाना प्रभारी ने वीडियो फुटेज पेश करने के लिए एक दिन का समय प्रदान करने का आग्रह किया. जिसे स्वीकार करनते हुए न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई निर्धारित की है. आवेदक की तरफ से अधिवक्ता श्रीकांत विश्वकर्मा ने पैरवी की. During remand inhumanity, Man in underwear police station, High Court asked footage

ABOUT THE AUTHOR

...view details