मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Cyber Fraud: महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी, ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर जाल में फंसाया, फिर वसूले पैसे

By

Published : Aug 24, 2021, 5:27 PM IST

Cyber Fraud
Cyber Fraud

साइबर ठगों ने आम लोगों के साथ-साथ अब प्रदेश में पदस्थ बड़े अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में जबलपुर में पदस्थ एक महिला अधिकारी के साथ 27 लाख रुपए की ठगी हुई है.

जबलपुर।साइबर ठगों ने आम लोगों के साथ-साथ अब प्रदेश में पदस्थ बड़े अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. हाल ही में जबलपुर में पदस्थ एक महिला अधिकारी के साथ 27 लाख रुपए की ठगी हुई है. सोशल साइट के जरिए पहले आरोपी ने महिला अधिकारी से दोस्ती की थी फिर बड़े ही शातिर तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया. आखिर महिला अधिकारी से कैसे हुई ये हाईटैक ठगी, जानने के लिए रिपोर्ट पढ़ें.

सोशल मीडिया पर महिला अधिकारी से हुई थी दोस्ती

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर में पदस्थ एक महिला अधिकारी की सोशल साइट के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी. युवक ने अपने आपको ब्रिटेन के एक बड़े अस्पताल में डॉक्टर होना बताया. धीरे-धीरे रोजाना दोनों की बात होना शुरू हो गई, बाद में दोनों ही शादी करने के लिए तैयार हो गए. कुछ दिन बाद अपने आपको ब्रिटेन में रहने वाले डॉक्टर ने महिला अधिकारी को एक गिफ्ट भेजने की बात कही. महिला के मना करने के बाद भी युवक नहीं माना और उसने कह दिया कि आपको कीमती गिफ्ट भेज रहा हूं.

महिला अधिकारी से 27 लाख की ठगी

कस्टम अधिकारी बनकर ठगे 27 लाख रुपए

अपने आपको ब्रिटेन का डॉक्टर बताकर युवक ने महिला अधिकारी को गिफ्ट भेजा. कुछ दिन बाद महिला अधिकारी के पास मुंबई से एक कॉल आता है. जिस पर किसी ने खुद को कस्टम अधिकारी बताकर महिला से कहा कि आपका गिफ्ट संदिग्ध है, इसलिए आपको मुंबई आना होगा. महिला अधिकारी इसको लेकर डर गई, और उसने मुंबई आने से इनकार कर दिया.

वहीं महिला के गिफ्ट नहीं लेने पर नकली कस्टम अधिकारी ने पैसे मांगे. जिसके बाद दो-तीन किश्तों में महिला अधिकारी ने करीब 27 लाख रुपए भेजे. बाद में जब महिला को जानकारी हुई कि जो युवक ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर उससे बात कर रहा था, वह फ्रॉड है और उसके साथ साइबर ठगी हुई है, तो उसने शिकायत की.

राज्य साइबर की टीम से की शिकायत

महिला ने अपने साथ हुई 27 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत राज्य साइबर पुलिस से की है. जिसके बाद पुलिस अब ठगों की तलाश में जुट गई है. अभी तक जांच में सामने आया है कि महिला अधिकारी से जो युवक ब्रिटेन का डॉक्टर बनकर विवाह के लिए बात कर रहा था, वह भारत का है. ठग का बैंक खाता पश्चिम बंगाल और झारखंड का अभी तक होना पाया गया है. जबकि ठग की लोकेशन मुंबई की बताई जा रही है. अब आरोपी की तलाश में एक टीम मुंबई के लिए रवाना होने वाली है.

इंदौर मॉब लिंचिंग: ओवैसी के ट्वीट पर भड़के नरोत्तम मिश्रा, बोले वे एक धर्म और जाति के नेता समर्थन जरूर करेंगे

साइबर ठगों से रहें सावधान - पुलिस

देश-प्रदेश में लगातार बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर पुलिस अधिकारियों ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की है. पुलिस ने कहा कि लोग साइबर ठगों के जाल में न आएं, जब तक यह न जान लें कि ये आपके पहचान की है तब तक उनसे किसी प्रकार की जानकारी भी साझा न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details