मध्य प्रदेश

madhya pradesh

आस्था या अंधविश्वास! रोजाना तय समय पर दर्शन देता है ये नाग, देखने उमड़ रही भीड़

By

Published : Dec 5, 2022, 7:33 PM IST

(Jabalpur Amazing Snake
जबलपुर में तय समय पर दर्शन देता है ये नाग ()

जबलपुर के कोटावारी गांव में एक खतरनाक सांप लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है. (Jabalpur Amazing Snake) सांप का रोजाना निश्चित समय पर इस जगह पर आकर दर्शन देना लोगों की आस्था को बढ़ा रहा है. सांप के आसन जमा कर बैठने से ग्रामीणों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं हैं लिहाजा आसपास के गांवों से भी लोग सैकड़ों की तादाद में नाग देवता के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं.

जबलपुर। जिला मुख्यालय के समीप कोटावारी गांव की एक घटना इन दिनों लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है. जहां पिछले 1 माह से एक सांप नियमित रूप से एक ही समय पर एक ही जगह पर नजर आता है जिसे (Jabalpur Amazing Snake) देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. जिस सांप को देखकर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं वह सांप चुपचाप गांव की कच्ची सड़क के किनारे आकर बैठ जाता है. नाग देवता के दर्शन कर लोग इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं.

जबलपुर में तय समय पर दर्शन देता है ये नाग

आने-जाने का समय है निश्चित: सांप के आने और जाने का समय भी निश्चित है. सुबह 10 बजे अपनी जगह से निकलकर यह सांप सड़क किनारे की खाली जगह पर बैठ जाता है और दोपहर 2 बजे तक एक ही मुद्रा में आसन जमा कर बैठा रहता है. इसके कोटावारी गांव के एक किसान ने बताया कि खेत के किनारे की इस जगह पर कई साल पहले पूजा पाठ किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ समय से यह बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जब से पूजा पाठ और दरबार लगना बंद हो गया तब से ही नाग देवता ने दर्शन देना शुरू कर दिया है. अब गांव वाले यहां मंदिर बनवाने की तैयारी कर रहे हैं.

Sagar Azgar Dada: यहां एनाकोंडा से भी बड़े हैं 'अजगर दादा'! 30 वर्ष से भगवान की तरह पूज रहे लोग, पढ़िए पूरी कहानी

बनेगा सांप का मंदिर:रोजाना अपने बिल से निकलकर सड़क किनारे दर्शन देने वाले सांप को देखने हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुट रही है. अब तो इस जगह को ग्रामीणों ने सिद्ध स्थान मानकर पूजा पाठ करना भी शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से नाग देवता रोजाना दर्शन दे रहे हैं उसको देखते हुए वे इस जगह पर चबूतरा बनाकर भवन बनाने की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके लिए सामग्री जुटाना शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details