मध्य प्रदेश

madhya pradesh

PPE किट पहनने वाले कोरोना वॉरियर अब नहीं होंगे परेशान, इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बनाई कूलिंग मशीन

By

Published : Aug 14, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 11:55 AM IST

जबलपुर में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र ने PPE किट पहनकर गर्मी से परेशान कोरोना वॉरियर्स के लिए एक मशीन का अविष्कार किया है, जिससे PPE किट पहनने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

Cooler for PPE Kit
कूलिंग मशीन

जबलपुर। जबलपुर के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने PPE किट को ठंडा रखने के लिए एक मशीन बनाई है. छात्र का दावा है कि इस मशीन की मदद से 6 घंटे तक PPE किट पहनने के बाद भी गर्मी का एहसास नहीं होगा.

पीपीई किट के लिए कूलर
कोरोना वायरस के इस संकटकाल में PPE किट कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण सामग्री बन गई है, लेकिन PPE किट में एक परेशानी है कि उसको ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर PPE किट पहने हुए शख्स को गर्मी और पसीने की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में वे काम पूरी दक्षता से नहीं कर पाते हैं. इस परेशानी के बारे में जब इंजीनियरिंग कॉलेज के थर्ड ईयर के छात्र असद को मालूम हुआ तो उसने और उसकी बहन खुशी ने मिलकर एक मशीन बनाई, जो PPE किट के अंदर भी हवा भेज सकती है. इस मशीन का वजन बहुत कम है, इसलिए इसको PPE किट पहनने वाला शख्स अपने साथ रख सकता है.

फिल्टर रोकेगा वायरस

इंजीनियरिंग के स्टूडेंट असद ने बताया कि इस मशीन की मदद से PPE किट के अंदर 6 घंटे तक हवा ली जा सकती है. इसमें एक फिल्टर भी लगाया गया है, जो अंदर जाने वाली हवा से वायरस को अलग करेगा. असद एक इंजीनियरिंग के छात्र हैं, लेकिन उनके पिता मोबाइल शॉप चलाते हैं. असद ने अपने इस अविष्कार को पेटेंट भी करवा लिया है और इसका बड़े स्तर पर उत्पादन करने और इस्तेमाल करने के लिए सरकार से भी बातचीत की जा रही है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details