मध्य प्रदेश

madhya pradesh

उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी में बिजली कंपनी, 3 से 5% तक बिलों की दरों को बढ़ाने के भेजे गए प्रस्ताव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:20 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 5:52 PM IST

MP Electricity Consumers May Get Shock: एमपी में बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को झटका देने की तैयारी में है. जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बिजली बिलों की दरों को 3 से 5% तक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं.

Electricity consumers may get shock
बिजली

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने भेजा प्रस्ताव

जबलपुर।मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 खत्म होते ही इस बात का एहसास सभी को था कि उपभोक्ताओं को कुछ चीजों में महंगाई का सामना करना पड़ेगा. इसकी शुरुआत हो भी गई है. सबसे पहले बिजली कंपनियों ने बिजली की दरों को 3 से 5% तक बढ़ाने के लिए विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है. जबलपुर के नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बिजली के बिल बढ़ाए जाने का विरोध किया है.

3 से 5 प्रतिशत बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव:जबलपुर का नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच बिजली के मुद्दे पर लंबे समय से दखल देता रहा है. हर बार जब भी नियामक आयोग बिजली बिलों को बढ़ाने की बात करता है, तो नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच इस पर आपत्ति जरूर लगाता है. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के संरक्षण डॉक्टर पीजी नाज पांडे ने बताया कि एक बार फिर बिजली कंपनी ने विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली बिलों की दरों को 3 से 5% तक बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं.

बिजली कंपनियों को नुकसान:डॉ पीजी नाज पांडे का कहना है कि 'विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली कंपनियों ने जो प्रस्ताव भेजे हैं. उसमें उन्होंने बिजली कंपनियों का घाटा लगभग 13000 करोड़ रुपए का बताया है. इसके पीछे यह तर्क दिया गया है कि बिजली बिल के कलेक्शन में 30% की कमी आई है और बिजली बिल का कलेक्शन केवल 60% रह गया है. इस रेवेन्यू गैप की वजह से बिजली कंपनियों को नुकसान हो रहा है. वह इस घाटे को पूरा करने के लिए बिजली बिलों की दरों को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

उपभोक्ताओं से वसूलने का इरादा: नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉक्टर पी जी नाज पांडे का कहना है कि यह रेवेन्यू गैप सरकार की गलत नीतियों की वजह से आया है. राज्य सरकार से बिजली कंपनियों को लगभग 13000 करोड़ रुपया लेना है, लेकिन सरकार इसे कंपनियों को वापस नहीं कर रही है. लिहाजा कंपनी ने इसे अब उपभोक्ताओं से वसूलने का मन बना लिया है. इसलिए बिजली की दरों को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है. मंच का आरोप है कि दरअसल बिजली कंपनियों ने बिजली के बड़े बकायादारों से सही तरीके से वसूली नहीं की है और उन्हें बिजली बिल में छूट मिल गई है. इसकी वजह से भी बिजली कंपनियों को बड़ा नुकसान हो रहा है.

यहां पढ़े...

बीते दिनों सरकार ने ऐलान किया था कि एक महीने का बिजली बिल रोक दिया गया है, ताकि इसका चुनाव में फायदा मिल सके. सरकार की यह नीति काम भी करी और लोगों को बिजली बिल नहीं देने पड़े, लेकिन अब यह घटा बिजली कंपनियों के सामने खड़ा हो गया है. वह इस सरकार से लेने की बजाय जनता से वसूलने की तैयारी में है. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से बिजली बिल न बढ़ाए जाने की अपील करते हुए एक चिट्ठी लिखी गई है. इस मामले में जब नियामक आयोग की अगली सुनवाई होगी, तब मंच बिजली बिलों की तरह बढ़ाने के मुद्दे पर विरोध भी दर्ज करवाएगा.

Last Updated :Dec 21, 2023, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details