मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Way Avoid Cyber Fraud: सायबर ठगों ने ईजाद किए नए तरीके, ये सावधानियां बरतें तो नहीं होंगे ठगी के शिकार

By

Published : May 26, 2023, 6:51 PM IST

देश में सायबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हमें कुछ शॉपिंग करनी है या फिर पैसे का लेनदेन,यात्रा के दौरान बुकिंग करनी हो तो इन सब चीजों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि फोन और लैपटॉप पर सब कुछ आसानी से घर बैठे संभव हो जाता है. हालांकि यह दिखने में जितना आसान लग रहा है, उतना ही खतरनाक साबित होता जा रहा है. यही वजह है कि अब लोग सायबर ठगी के जमकर शिकार हो रहे हैं. यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप सायबर ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे.

cyber fraud increased new way cyber crime
सायबर ठगों ने ईजाद किए फ्रॉड के नए तरीके

जबलपुर।सायबर ठगों ने लोगों को लूटने का नया तरीका ढूंढ लिया है. सायबर ठगों द्वारा आमतौर पर फोन कॉल के जरिए ओटीपी मांगकर भोले-भाले लोगों के बैंक अकाउंट खाली करते थे, लेकिन अब इन जालसाज़ों ने टेलीग्राम एप के जरिए भी ठगी का गोरखधंधा शुरू कर दिया है. हैरानी की बात यह है कि सायबर ठग सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोगों एवं युवाओं को अपना शिकार बना रहे हैं. युवाओं और बेरोजगारों को अच्छी नौकरी और भारी भरकम कमाई का लालच देकर सायबर जालसाज लोगों से लाखों की रकम ऐंठ रहे हैं.

टेलीग्राम वर्क स्कैम के मामले बढ़े :सायबर ठगों के लिए टेलीग्राम वर्क स्कैम कमाई का नया हथियार बन गया है. जालसाज अब टेलीग्राम एप्लीकेशन के जरिए युवाओं और बेरोजगारों के साथ ही ऐसे तमाम लोगों को लालच देकर ठग रहे हैं, जिन्हें काम की तलाश होती है. वर्क फ्रॉम होम के बहाने सायबर पहले लोगों को लिंक भेजते हैं और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक और शेयर करने का झांसा देकर 100, 200, 500 या 1000 रुपए की कमाई करवाते हैं. इस छोटी सी कमाई के बाद से ही पीड़ित ठगों के जाल में फंसने लगते हैं. जबलपुर के सायबर सेल के एसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक हाल के दिनों में टेलीग्राम वर्क स्कैम के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं लेकिन इसके शिकार होने वाले लोग अपनी पहचान छुपाने के साथ ही सार्वजनिक रूप से अपने ठगे जाने का खुलासा करने से बच रहे हैं.

हैकिंग का शिकार होने से बचें :इसके अलावा हैकिंग सायबर क्राइम का सबसे आम तरीका बनता जा रहा है. इसमें कोई भी प्रोफेशनल ठग किसी व्यक्ति के निजी फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर या किसी भी डिवाइस को उनकी अनुमति के बिना हैक कर लेते हैं. इसके जरिए इन ठगों के पास उस व्यक्ति की सभी जानकारी पहुंच जाती है. इसके बाद हैकर्स उस व्यक्ति से संपर्क करके उसे ब्लैकमेल करने लगते और मुद्दे को दबाने के लिए भारी रकम वसूलते हैं. इसके अलावा साइबर स्टॉकिंग के माध्यम से भी ठगी हो रही है. धमकी भरे सन्देश, बार-बार फोन, अश्लील तस्वीरें भेजना और ऐसी ही कई तरह की गलत हरकतें करते हैं.

पासवर्ड रखें मजबूत :हमेशा अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स का पासवर्ड स्ट्रांग रखना चाहिए. ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए कि लापरवाही के कारण हम एक ही पासवर्ड लंबे समय तक लगा कर रखें या कोई एक ही पासवर्ड अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाकर रखें. ऐसा करने से आप अपने लिए खुद मुसीबत को बुलावा दे सकते हैं. सायबर क्राइम से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट के सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से अपडेट करके रखें. इसके साथ ही अगर आप कोई व्यापारी हैं या किसी कंपनी में वेबसाइट को लीड कर रहे हैं तो आपको अपनी वेबसाइट पर कड़ी नजर रखनी होगी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

सॉफ्टवेयर को रखे अपडेट :सायबर क्राइम से बचने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट के सॉफ्टवेयर को पूरी तरह से अपडेट करके रखें. अगर आपका सॉफ्टवेयर अपडेट रहेगा तो कोई भी हैकर आपका पर्सनल डाटा नहीं चुरा पाएगा. अक्सर साइबर ठग, लोगों को ईमेल या मैसेज के जरिए स्पैम लिंक भेजते हैं. जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, तो उसके डिवाइस की सारी जानकारी हैकर के पास पहुंच जाती है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपने आपको अपडेट करें कि आपको किस लिंक पर क्लिक करना है और किस पर नहीं करना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details