मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अजय विश्नोई का बयान, 'मेनका गांधी ने मेरी मां को गाली दी है' इसलिए मैंने की आलोचना

By

Published : Jun 26, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 9:10 PM IST

बीजेपी सांसद मेनका गांधी के कथित रूप से दो ऑडियो वायरल हुए है जिसमें मेनका गांधी Nanaji Deshmukh Veterinary University और उसमें पढ़ाई कर चुके डॉक्टर विकास शर्मा को अपशब्द कह रहीं हैं. दूसरे ऑडियो में वे डॉक्टर एनएल गुप्ता को भी फटकार लगा रही है. इन्हीं ऑडियो पर अजय विश्नोई ने मेनका गांधी को अपशब्द कहे थे. जिस पर सफाई देते हुए विश्नोई ने कहा कि मेनका गांधी ने मेरी मां (Nanaji Deshmukh Veterinary University) की आलोचना की थी.

Maneka Gandhi Vs Ajay Vishnoi
मेनका गांधी बनाम अजय विश्नोई

जबलपुर। बीजेपी के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय विश्नोई और बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बीच कथित ऑडियो से शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अजय विश्नोई ने कहा कि Nanaji Deshmukh Veterinary University मेरी मां है. मेनका गांधी ने मेरी मां को गाली दी थी. मैंने इसी यूनिवर्सिटी के कॉलेज से पशु चिकित्सा क्षेत्र में पढ़ाई की है, मैं University को अपनी मां मानता हूं. दरअसल दावा किया जा रहा है कि पिछले दिनों एक कुत्ते के ऑपरेशन के मामले में मेनका गांधी नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सक विकास शर्मा को अपशब्द कहें थे. वहीं एक और कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेनका गांधी जबलपुर के डॉक्टर एनएल गुप्ता को अपशब्द करते हुए सुनाई दे रही है.

कथित ऑडियो
  • अजय विश्नोई ने मेनका गांधी को कहा था घटिया

अजय विश्नोई का कहना है कि वे यह मानते हैं कि उन्होंने मेनका गांधी को घटिया कहां है. यदि उनसे भारतीय जनता पार्टी का आलाकमान पूछता भी है तो वे जवाब देने के लिए तैयार हैं. विश्नोई का कहना है कि जिस भाषा में मेनका गांधी बात कर रही हैं, एक महिला होने के नाते उनसे उम्मीद नहीं कर सकते. अजय विश्नोई के अलावा शहर के दूसरे नेताओं में भी मेनका गांधी के प्रति गुस्सा है, लेकिन विश्नोई की ओर से बेबाकी से जवाब नहीं दे पा रहे हैं.

सांसद Maneka Gandhi को उनकी ही पार्टी के Former Minister ने बताया निहायत ही घटिया महिला, जानें क्योंं?

  • अजय विश्नोई ने किया था ट्वीट

हाल ही में मेनका गांधी और पशु चिकित्सक के वायरल ऑडियो पर अजय विश्नोई ने लिखा था कि 'वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता, लेकिन यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायती घटिया महिला है, मैं शर्मिंदा हूं कि मेरी पार्टी की सांसद है.'

  • मेनका गांधी ने पशु चिकित्सक को कहे अपशब्द

पिछले दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक कथिक ऑडियो वायरल हुआ था. दावा किया जा रहा है कि इस वायरल ऑडियो में मेनका गांधी ने एक पशु चिकित्सक एलएन गुप्ता से फोन पर बात करने के दौरान न केवल उसे धमकी दी बल्कि अपशब्द भी कहें. इस ऑडियो के संबंध में में पूर्व मंत्री और पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मेनका गांधी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

कथित ऑडियो

क्या 2023 में फिर शिवराज के सहारे होगी भाजपा? बड़े नेताओं का बयान, चेहरा अभी तय नहीं

  • नानाजी देशमुख विश्वविद्यालय के डॉक्टर को कहे अपशब्द

मेनका गांधी का पशु चिकित्सक को अपशब्द कहने के अलावा एक और कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि मेनका गांधी ने नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के डॉक्टर को भी अपशब्द कहे है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details