मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News: साले को घर छोड़ने गए BJP नेता के बंगले पर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jul 4, 2023, 1:56 PM IST

इंदौर में एक बीजेपी नेता के घर चोरो ने धावा बोल दिया. फिरियादी बीजेपी नेता ने 60 लाख रुपए से अधिक सामान की चोरी की शिकायत दर्ज कराई है जबकि पुलिस मात्र 5 लाख के माल के चोरी होने की बात कही है. इंदौर में हुई क्राइम की और भी कई खबरें यहां पढ़ें...

indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता के घर को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रहे सज्जन कुशवाहा के बंगले पर बड़ी चोरी हुई है. फरियादी सज्जन कुशवाहा अपने साले को छोड़ने अपने ससुराल गए थे उसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने बंगले के ताले तोड़े और अंदर तकरीबन आठ अलमारियों के ताले तोड़कर 10 लाख रुपए नकदी, आधा किलो सोना समेत तकरीबन कुल 60 लाख का माल बदमाश ले उड़े, ऐसा फरियादी ने बताया. पुलिस के मुताबिक 5 लाख का माल बदमाश ले गए हैं. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे जिसमें तीन संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं अब पुलिस की टीमें इन संदिग्ध युवकों की तलाश में जुटी है पकड़े जाने के बाद कितना माल चोर ले गए इसका खुलासा हो पायेगा.

गुरु का लेने गए आर्शिवाद, घर में लाखों की चोरी: इंदौर में कैफे संचालक के घर एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. कैफे संचालक अपने परिवार के साथ गुना अपने गुरुजी के पास गुरु पूर्णिमा पर परिवार सहित गया हुआ था उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर मेन गेट के ताले तोड़े और अलमारी में रखा 15 तोला सोना चोरी कर लिया. बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं जिस आधार पर पुलिस बदमाश की पहचान करने के साथ उसकी तलाश में जुटी है. एरोड्रम थाना क्षेत्र के अशोक नगर में रहने वाला कमल जैन का परिवार गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु जी से आशीर्वाद लेने गुना गया हुआ था.

लिस्टेड गुंडों पर प्रशासन की कार्रवाई: इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर गुंडों के घरों पर अतिक्रमण हटाने की करवाई की. हीरा नगर थाना प्रभारी दिलीप पुरी के मुताबिक गुंडा अभियान के तहत लिस्टेड बदमाशों पर लगातार कार्रवाई जा रही है और इसी के तहत हीरा नगर थाना क्षेत्र का लिस्टेड गुंडे प्रथम उज्जैनी के अवैध अतिक्रमण कर बनाए घर को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुछ ही मिनटों में जमींदोज किया गया है. इस पर मारपीट हत्या हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में15 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. दूसरी करवाई खजराना थाना क्षेत्र के लिस्टेड गुंडे भीम यादव के घर पर की गई. यादव पर खजराना थाने में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं.

Also Read

मां-बेटे की मौत:इंदौर के चंदन नगर में सड़क हादसे के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती मां और उसके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मां बेटे उज्जैन से ईद मानकर जब परिवार के अन्य सदस्य के साथ अपने घर चंदन नगर लौट रहे थे तभी सावेर बायपास पर एक तेज रफ्तार कंटेनर से उन्हे टक्कर मार दी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. जहां दोनों की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details