मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Indore Crime News : बेटे ने की पिता की गला दबाकर हत्या, वारदात छिपाने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया, पीएम रिपोर्ट से खुलासा

By

Published : Jul 23, 2022, 8:23 PM IST

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बेटे ने अपने पिता की हत्या की वारदात को अंजाम दिया. गला दबाने के बाद बेटे ने पिता को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया. जहां उनकी मौत हो गई. वह बहाना बनाता रहा कि पिता बिस्तर से गिरकर घायल हुए हैं. लेकिन जब पोस्टमार्टम हुआ तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. (Son murdered father by strangulation) (Admitted hospital to hide incident) (Revealed by PM report)

Son murdered father by strangulation
बेटे ने की पिता की गला दबाकर हत्या

इंदौर।लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक निर्दयी बेटे की करतूत का खुलासा हुआ है. आशीष गुप्ता नामक युवक अपने दोस्तों के साथ अपने 85 वर्षीय पिता कन्हैया को गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां उसने चिकित्सकों को बताया कि पिता बिस्तर से जमीन पर गिर गए. घायल हो गए हैं. कुछ दिनों तक चले उपचार के बाद कन्हैया गुप्ता की मौत हो गई. पुलिस ने संदिग्ध मौत मानते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बेटे ने की पिता की गला दबाकर हत्या

पीएम रिपोर्ट से खुलासा :पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेटे की करतूत का खुलासा हो गया. पीएम रिपोर्ट में बुजुर्ग की गला दबाने से मौत की बात सामने आई. हालांकि जब पीएम रिपोर्ट डॉक्टर के माध्यम से पुलिस के हाथ लगी तब हत्यारा बेटा पिता की अस्थियां विसर्जित करने चला गया था. पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है. हत्यारे बेटे की तलाश की जा रही है. वह फरार बताया जा रहा है.

मृतक ने दो शादी की :मृतक कन्हैया गुप्ता ने दो शादी की थीं. दोनों पत्नियों से एक-एक बेटे हैं. इन्हीं में से एक बेटे आशीष ने महज ₹20000 के लिए उनकी जान ले ली. 7 जुलाई को आरोपी आशीष अपने पिता के पास पहुंचा. उनसे 3 माह के मकान किराए देने की बात कर उनसे ₹20000 मांगे. पिता ने कहा कि बेवजह क्यों कर्ज ले रहे हो और यदि बड़ा भाई कहेगा तो पैसे दे दूंगा. पिता के इंकार करने पर आशीष उनसे विवाद कर निकल आया. रात 9 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ बैठकर पार्टी की. उसने अपने दोस्तों से बातचीत के दौरान कहा बाप परेशान कर रहा है. घर पर कब्जा कर बैठा है. मैं किराए के मकान में परेशानियों से रहता हूं. यदि कोई 500 में मेरे बाप को खरीदना चाहे तो मैं तैयार हूं.

Indore Crime News : दंपती ने प्रेमप्रसंग में युवती की हत्या कर शव सूटकेस में भर फेंका था, चार साल बाद दोनों गिरफ्तार

गला दबाकर भाग गया, फिर अस्पताल ले गया :अगले दिन आरोपी ने अपने दोस्त को फोन किया. कहने लगा पिता को गैस सिलेंडर देने चलना है. वह ढोंग रचने के लिए अपने दोस्तों के साथ घर पहुंचा और पिता को पुकारने लगा. जब पिता की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने अनहोनी की आशंका व्यक्त की. वह जब दोस्तों के साथ अंदर गया तो वह बेहोशी की हालत में पड़े थे. इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, जिन्हें वह रात में गला दबाकर मरा हुआ समझकर चला गया था, वह कोमा में घर में पड़े हुए थे. उनकी सांस चल रही थी. उसने चिकित्सकों को बताया कि पिताजी घर पर बिस्तर से गिर गए हैं. हालांकि कुछ दिनों तक उनका उपचार चला लेकिन उपचार के दौरान ही उनका निधन हो गया.इस मामले में डीसीपी रजत सकलेचा का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है. (Son murdered father by strangulation) (Admitted hospital to hide incident) (Revealed by PM report)

ABOUT THE AUTHOR

...view details