मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया गया 34 लाख का सोना, 1 यात्री गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 12:28 PM IST

Gold in Private Part: इंदौर में दुबई से प्राइवेट पार्ट में 34 लाख का सोना छिपाकर लाया जा रहा था, फिलहाल पुलिस ने 1 यात्री को गिरफ्तार किया है.

Gold in Private Part
प्राइवेट पार्ट में सोना

इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अवैध तरीके से विदेशी सोना लाने वाले एक यात्री को गिरफ्तार किया है, वहीं उसके पास से लाखों रुपए कीमत का सोना भी बरामद किया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है.

प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया गया सोना:इंदौर कस्टम विभाग के द्वारा एक के बाद एक इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर अवैध तरीके से सोना लाने वाले यात्रियों की धर पकड़ की जा रही है. अभी पिछले दिनों ही कुछ यात्रियों को सोने की तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने पकड़ा था तो वहीं एक बार फिर इंदौर कस्टम विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दुबई से इंदौर आने वाली फ्लाइट में एक यात्री अवैध तरीके से भारी मात्रा में सोना ला रहा है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर जब दुबई से इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंड हुई तो एक संदिग्ध यात्री को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा और उसकी तलाशी ली. इस दौरान उसके सामान में किसी तरह का कोई अवैध सोना नहीं मिला, लेकिन जब बारीकी से तलाशी ली गई और कपड़े उतरवाकर जांच पड़ताल की गई तो शख्स के प्राइवेट पार्ट में दो कैप्सूल में छुपा कर लाया गया सोना बरामद हुआ.

Also Read...

कस्टम विभाग ने लाखों का सोना किया जब्त:मामले पर कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि "जब प्राइवेट पार्ट में मिले दो कैप्सूल को खोलकर देखा गया तो उसमें 625 ग्राम सोना मिला, जिसकी कीमत तकरीबन 34 लाख रुपए तक आंकी जा रही है. फिलहाल मामले में कस्टम विभाग पकड़े गए यात्री से जानकारी में जुटा रहा है कि वह सोना किन व्यापारियों को देने वाला था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details