मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP Fire News: सिंगरौली और इंदौर में आगजनी की घटना... दमकल की टीम ने पाया काबू, सारा सामान जलकर राख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 12:04 PM IST

मध्यप्रदेश के सिंगरौली और इंदौर से आगजनी की घटना सामने आई है, हालांकि समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

MP Fire News
सिंगरौली और इंदौर में आगजनी की घटना

इंदौर में आगजनी की घटना

सिंगरौली/इंदौर।एमपी के सिंगरौली और इंदौर में दीवाली की रात आग लग गई, हालांकि समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. राहत की बात है कि आगजनी की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों ही जगह आग से काफी नुकसान हुआ है.

सिंगरौली में मकान समेत दुकान में लगी आग:एमपी के सिंगरौली जिले में दीपावली की रात मोरवा शहर में आग का तांडव देखा गया, देर रात करीब 2 बजे पुराने बाजार स्थित विनोद जायसवाल के फर्नीचर दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग की चपेट में दुकान सहित पूरा मकान आ गया. रात 2 बजे से सुबह करीब 6 बजे तक स्थानीय लोग आग पर काबू पाते दिखे, इस घटना में विनोद जायसवाल से सटी उनके भाई रोहित जायसवाल की दुकान भी स्वाहा हो गई. जानकारी अनुसार देर रात 2 बजे जब स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को निकलते देखा तो उन्होंने ऊपर सो रहे घर वालों को सूचित किया, इसके बाद सभी आग बुझाने की जुगत में लग गए.

सिंगरौली में मकान समेत दुकान में लगी आग

इसी दौरान लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत दमकल विभाग व विद्युत विभाग को भी सूचित किया गया. दमकल विभाग के पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था, इसी जद्दोजहत में दो दुकान समेत ऊपर के मकान आ गए. स्थानीय लोगों की मदद से घर में रखे सिलेंडर और कीमती सामानों को लेकर घर वालों को भाग खड़ा होना पड़ा. बताया जाता है कि दोनों भाइयों के परिवारों को मिलाकर करीब दर्जन भर लोग ऊपर बने मकान में रह रहे थे.

Must Read:

इंदौर के एक शोरूम में लगी आग:इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र स्थित बाटा शोरूम के ऊपर आगजनी की घटना सामने आई. वहीं जैसे ही देर रात दमकल विभाग को आगजनी की घटना की जानकारी लगी, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल की टीम ने घटना पर काबू पाया. फिलहाल ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बाटा शोरूम के ऊपर एक गोडाउन था और इस गोदाम में संभवत शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है. राहत की बात है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated :Nov 13, 2023, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details