मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Sagar Dalit Murder Case: दिग्विजय सिंह ने दलित मृतक की बहन और मां से बंधवाई राखी, दबंगों ने कर दी थी युवक की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 30, 2023, 10:30 PM IST

सागर दलित युवक की हत्या के मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बरोदिया नोनागिर गांव पहुंचे. जहां पूर्व सीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके साथ ही सीएम ने मृतक युवक की मां और बहन से राखी बंधवाई.

digvijay tie rakhi
दिग्विजय सिंह ने बंधवाई राखी

सागर। जिले के खुरई थाना के बरोदिया नोनागिर गांव में दलित युवक की पीटकर हत्या करने का मामला सुर्खियों में रहा. इस मामले पर कांग्रेस ने जमकर बीजेपी और शिवराज सरकार को घेरा. वहीं बुधवार को दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने उनसे घर पहुंचे. जहां उनका हाल-चाल जाना. राखी के त्योहार पर जवान बेटे की हत्या के चलते युवक की मां और बहन दुखी थी, तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मां और बहन से राखी बंधवाई और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह भाई के साथ मामा का भी फर्ज निभाएंगे. इसके अलावा उन्होंने पूरे मामले में गांव में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से सवाल जवाब किए और उनके द्वारा एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई पर सवाल उठाए.

युवक की मां और बहन से बंधवाई राखी: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव में दबंगों की पिटाई से नृशंस हत्या का शिकार हुए दलित युवक की मां और बहन से मुलाकात की. दिग्विजय सिंह ने युवक की मां से राखी बंधवाई. मतृक की बहन भी रक्षाबंधन पर भाई की हत्या के बाद मायूस थी, तो दिग्विजय सिंह ने उससे कहा कि बेटा मैं तेरे लिए मामा का फर्ज भी निभाऊंगा और भाई का भी, इसलिए अपने भाई की राखी मुझे बांध दो. उन्होंने युवक की मां और बहन को कुछ उपहार और मिठाई भेंट करते हुए कहा कि "मैं आपके परिवार का दुख कम तो नहीं कर सकता, लेकिन दुख बांटना जरूर चाहता हूं. पूर्व मुख्यमंत्री इस दौरान भावुक नजर आए.

यहां पढ़ें...

जमीन पर बैठकर लगाई पुलिस-प्रशासन की क्लास: पूर्व मुख्यमंत्री ने युवक के घर पर हुई तोड़ फोड़ का जायजा लिया. उसके बाद पूर्व सीएम ने मौके पर मौजूद एसडीएम, एसडी और थाना प्रभारी से पीड़ित परिवार के सामने जमीन पर बैठकर घटना की जानकारी ली. अधिकारियों से पूछा कि मुख्य आरोपी का नाम FIR में दर्ज क्यों नहीं किया गया. जितने भी आरोपी बनाए गए उनके पिता के नाम क्यों नहीं लिखे गए ? क्या शासन प्रशासन आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है? युवक की बहन ने पूर्व सीएम के सामने अधिकारियों से पूछा कि जब मेरी मां को निर्वस्त्र किया गया और पुलिसकर्मी ने ही मेरी मां को कपड़े से ढका, तो ये बात FIR में क्यों नहीं है. साथ ही उसने पूछा कि उसके साथ भी आरोपियों ने छेड़छाड़ की तो ये शिकायत भी FIR में क्यों नही लिखी गई ? पूर्व मुख्यमंत्री पुलिस और प्रशासन पर नाराज नजर आए. उन्होंने कहा कि "पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मैं हर स्तर पर प्रयास करूंगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details